समरस्लैम पीपीवी में हर साल WWE कई सारे बड़े मैच तय करता है और इस बार भी इस इवेंट के लिए कुछ बड़े मुकाबले तय हो चुके हैं। पिछले इवेंट्स दर्शकों की मौजूदगी में हुए थे लेकिन इस बार WWE समरस्लैम को बिना दर्शकों के आयोजित करने वाला है। खैर, समरस्लैम 2020 के मैच कार्ड की बात की जाए तो एक बड़ा चैंपियनशिप मैच होगा।WWE ने समरस्लैम के लिए ड्रू मैकइंटायर और रैंडी ऑर्टन के बीच मैच तय कर दिया है। दोनों की स्टोरीलाइन एक्सट्रीम रूल्स के बाद शुरू हुई थी। रैंडी ने WWE चैंपियनशिप के लिए ड्रू मैकइंटायर को चैलेंज किया था और इसके बाद चैंपियन ने इसे स्वीकार किया। हाल ही ड्रू और ऑर्टन की दुश्मनी काफी ज्यादा पर्सनल हो गयी है।#SummerSlam 🟦🟧 WWE CHAMPIONSHIPDREW McINTYRE © vs. RANDY ORTON. pic.twitter.com/o3uF12M5gt— Catch_Lutte (@Catch_Lutte) August 8, 2020ये भी पढ़ें:- WWE के 3 पूर्व चैंपियंस जिन्होंने AEW या इम्पैक्ट रेसलिंग में चैंपियनशिप जीती हैहर कोई उम्मीद कर रहा है कि समरस्लैम में रैंडी ऑर्टन की जीत होगी और ड्रू के सफल टाइटल रैन का अंत होगा। इसके बावजूद कुछ ऐसी चीज़ें जिनकी से WWE चैंपियन को टाइटल रिटेन करना चाहिए। इसलिए हम बात करने वाले हैं 3 कारणों के बारे में जिनकी वजह से ड्रू मैकइंटायर को रैंडी ऑर्टन पर जीत मिलनी चाहिए।- किसी नए स्टार को WWE चैंपियन बनाने के लिएOMG. When Randy Orton said “Drew McIntyre” my 4 year-old daughter screamed “DREW MAC AND CHEESE, BABY”#WWERaw pic.twitter.com/6rQhKm6YMX— Jessi Davin (@jessithebuckeye) July 28, 2020WWE को इस समय नए स्टार्स की सख्त जरूरत है और इस वजह से नए स्टार्स को पुश दिया जा रहा है। WWE ने मैकइंटायर को रेसलमेनिया में चैंपियन बनाकर उन्हें बड़े सुपरस्टार के रूप में स्थापित किया।कुछ ऐसा ही WWE को फिर करना चाहिए। अगर रैंडी ऑर्टन चैंपियन बनेंगे तो किसी नए स्टार को कुछ समय तक आगे आने का मौका नहीं मिलेगा। इस वजह से अगर ड्रू मैकइंटायर किसी नए स्टार के खिलाफ टाइटल हारते हैं तो ये कंपनी के लिए अच्छी चीज़ साबित हो सकती है। इससे WWE जल्दी नए सुपरस्टार बना पाएगा और रेटिंग्स में उन्हें ज्यादा नुकसान नहीं होगा। ये भी पढ़ें:- 3 सुपरस्टार्स जिन्होंने द अंडरटेकर को हराया लेकिन वो टॉप स्टार नहीं बने