WWE के समरस्लैम पीपीवी के बीच अब काफी कम समय बचा है। समरस्लैम के पहले Raw के अंतिम एपिसोड का अंत हो गया है वहीं SmackDown के एपिसोड के बाद समरस्लैम WWE का अगला पड़ाव रहने वाला है। WWE ने समरस्लैम के लिए काफी सारी तैयारी कर ली है। खास बात ये है कि WWE का इवेंट महीनों बाद परफ़ॉर्मेंस सेंटर के बाहर होने वाला है। WWE ने अपने दूसरे बड़े पीपीवी के लिए काफी सारे बड़े मैच तय किये हैं और समरस्लैम में लगभग हर एक बड़ी चैंपियनशिप डिफेंड होने वाली है। रेसलमेनिया के बाद समरस्लैम WWE का दूसरा सबसे बड़ा इवेंट रहता है।How about this for a future #SmackDown Braun Strowman & The Fiend vs #Retribution pic.twitter.com/Vmp7mwqchF— Levois J (@levois) August 15, 2020ये भी पढ़ें:- 5 चीज़ें जो बताती है कि WWE स्टार एलेक्सा ब्लिस की वजह से ब्रॉन स्ट्रोमैन की SummerSlam में हार होगीइस वजह से WWE इसे खास बनाने के लिए टाइटल चेंज बुक जरूर कर सकता है। ज्यादातर बड़े इवेंट में टाइटल चेंज होते हैं और समरस्लैम में भी ऐसा कुछ हो सकता है। इसलिए हम बात करने वाले हैं 3 WWE सुपरस्टार्स के बारे में जो समरस्लैम 2020 में अपनी चैंपियनशिप गंवा सकते हैं।3- WWE यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉन स्ट्रोमैनMy prediction for summer slam in the Braun strowman vs the fiend for the universal championship who you got BRAUN STROWMAN UNIVERSAL CHAMPION OR THE FIEND 🙏🙏🙏🤘🤘🤘 pic.twitter.com/9C3wY47j4J— Zach mcmahan 😆😆🎸🎸🤟🤟 (@zachm1976) August 17, 2020ब्रॉन स्ट्रोमैन अपनी यूनिवर्सल चैंपियनशिप को द फीन्ड के खिलाफ डिफेंड करने वाले हैं। इस मैच में टाइटल चेंज होने के चांस काफी ज्यादा है। ब्रॉन स्ट्रोमैन को चैंपियन बने हुए अच्छा टाइम हो चुका है और अब उनका टाइटल गंवाना लगभग तय है। साथ ही WWE द फीन्ड को बिल्कुल भी कमजोर नहीं दिखाना चाहेगा। इस वजह से ब्रॉन स्ट्रोमैन अपनी यूनिवर्सल चैंपियनशिप को गंवा सकते हैं। WWE इस मैच में एलेक्सा ब्लिस की इंटरफेरेंस भी बुक कर सकता है। इससे स्ट्रोमैन भी कमजोर नजर नहीं आएंगे। साथ ही टाइटल चेंज होने से उनकी स्टोरीलाइन और भी ज्यादा लंबी चलेगी। ये भी पढ़े- WWE SummerSlam 2020: 3 कारणों से ब्रॉन स्ट्रोमैन के खिलाफ द फीन्ड को जीत मिलनी चाहिए