WWE का अगला बड़ा पीपीवी अब काफी ज्यादा करीब है। WWE ने अपने दूसरे सबसे बड़े इवेंट के लिए कुछ बड़े और शानदार मैच बुक किये हैं। हर साल WWE समर के सबसे बड़े इवेंट को खास बनाने की कोशिश करता है और इस बार भी यही उम्मीद होगी।रैंडी ऑर्टन समरस्लैम में WWE चैंपियनशिप के लिए ड्रू मैकइंटायर को चैलेंज करने वाले हैं। इसके साथ ही वायट फैमली के दो पुराने सदस्यों के बीच यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए मैच देखने को मिलने वाला है। रे मिस्टीरियो के बेटे डॉमिनिक अपने डेब्यू मैच में सैथ रॉलिंस का सामना करने वाले हैं।Andrade & Angel Garza defeated Viking Raiders, Ricochet & Cedric Alexander in a Triple Threat Match Street Profits vs Andrade & Angel Garza will happen for Raw Tag Team Championships at SummerSlam #wweraw pic.twitter.com/MvJwRi0GFH— Lorenzo Dozier / Team Awesome (@TeamAwesome418) July 28, 2020ये भी पढ़े- WWE SummerSlam 2020: 3 कारणों से ब्रॉन स्ट्रोमैन के खिलाफ द फीन्ड को जीत मिलनी चाहिएइसके अलावा असुका के पास डबल चैंपियन बनने का काफी अच्छा मौका है। WWE जरूर अपने इस इवेंट को खास बनाना चाहेगा। इस वजह से कंपनी द्वारा कुछ बड़े शॉक्स भी देखने को मिल सकते हैं। शॉक्स और सरप्राइज से जरूर ही WWE का ये इवेंट खास बन सकता है। इसलिए हम बात करने वाले हैं 5 चौंकाने वाली चीज़ों के बारे में जो समरस्लैम में हो सकती है।5- WWE चैंपियनशिप मैच का अंत रेट्रीब्यूशन की वजह से होTHE CHAMP ISN'T WAITING FOR SUNDAY.#WWERaw @DMcIntyreWWE pic.twitter.com/Ssq03jmMIz— WWE (@WWE) August 18, 2020रैंडी ऑर्टन और ड्रू मैकइंटायर के बीच हर एक फैन मैच देखने के लिए उत्साहित है। दोनों की दुश्मनी काफी ज्यादा रोचक रही है और WWE ने इसे काफी बढ़िया तरह से बिल्ड किया है। खैर, WWE नहीं चाहेगा कि कंपनी के दोनों स्टार्स कमजोर नजर आए।इस वजह से संभावित मेन इवेंट में रेट्रीब्यूशन की एंट्री हो सकती है। वो इस मैच में इंटरफेयर कर सकते हैं। इससे दोनों स्टार्स कमजोर नजर नहीं आएंगे और रेट्रीब्यूशन भी अपना दबदबा दिखा पाएगा। अगर ऐसा कुछ होता है तो ये बड़ा सरप्राइज होगा।ये भी पढ़ें:- 5 चीज़ें जो बताती है कि WWE स्टार एलेक्सा ब्लिस की वजह से ब्रॉन स्ट्रोमैन की SummerSlam में हार होगी