समरस्लैम (SummerSlam) पीपीवी में अब काफी समय रह गया है और फैंस भी नए ThunderDome कॉन्सेप्ट के कारण काफी उत्साहित हैं, जिसका डेब्यू इस हफ्ते स्मैकडाउन में होगा। समर के सबसे बड़े इवेंट SummerSlam के लिए उत्सुकता इसलिए भी ज्यादा है, क्योंकि काफी समय बाद शो WWE परफॉर्मेंस सेंटर में नहीं होने वाला है।
इस साल SummerSlam के मेन इवेंट में ड्रू मैकइंटायर और रैंडी ऑर्टन के बीच WWE चैंपियनशिप के लिए जबरदस्त मैच देखने को मिलने वाला है। WWE चैंपियन के तौर पर मैकइंटायर ने अभी तक बेहतरीन काम किया है। दूसरी तरफ रैंडी ऑर्टन भी अपने WWE करियर का सबसे शानदार काम कर रहे हैं ।
हाल के दिनों में WWE चैंपियनशिप के लिए सबसे बड़ा मैच होने वाला है। हालांकि जहां तक उम्मीद है कि इस मैच का नतीजा नहीं निकलेगा। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही कुछ कारणों पर नजर डालेंगे:
#) WWE SummerSlam के मेन इवेंट में अगर रेट्रीब्यूशन दखल देता है, तो फैंस उन्हें गंभीरता से लेने लगेंगे
अभी तक रेट्रीब्यूशन ने रॉ और स्मैकडाउन में ज्यादा प्रभावित नहीं किया है। अभी तक ऐसा लग रहा है वो सिर्फ फन के लिए यह सब कर रहे हैं। हालांकि WWE उनकी बुकिंग सही करके उन्हें ज्यादा बड़ा बना सकती है। इसी वजह से SummerSlam पीपीवी रेट्रीब्यूशन के लिए काफी अहम हो सकता है।
SummerSlam के मेन इवेंट में होने वाले WWE चैंपियनशिप मैच में अगर यह मिस्ट्री फैक्शन दखल देता है, तो फैंस का ध्यान पूरी तरह से उनके ऊपर ही जाएगा। इसके अलावा आने वाले हफ्तों में बेहतर बुकिंग से रेट्रीब्यूशन प्रोपर थ्रेट बन सकता है।
रेट्रीब्यूशन के मेंबर्स के नाम का खुलासा होने के बाद उन्हें बेहतर तरीके से इस्तेमाल किया जा सकता है। इसी वजह से SummerSlam में रेट्रीब्यूशन का रोल काफी अहम होने वाला है।