#) SummerSlam में दोनों ही सुपरस्टार्स पिन नहीं होने चाहिए
Ad
Ad
यह कहना गलत नहीं होगा कि WWE के दो सबसे बड़े फुल टाइम स्टार्स ड्रू मैकइंटायर और रैंडी ऑर्टन ही हैं। दोनों ने इस साल शानदार जीत दर्ज की है और दोनों के कई शानदार मोमेंट्स भी रहे हैं। इसी वजह से समरस्लैम में एक दूसरे के खिलाफ बुक करके WWE ने बज क्रिएट किया कि दोनों में से एक की हार होगी।
हालांकि ऐसा SummerSlam में होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि दोनों ही सुपरस्टार्स नहीं हारेंगे अगर रेट्रीब्यूशन आकर इस मैच को खराब कर देते हैं। मैकइंटायर और ऑर्टन के बीच एक बेहतरीन मैच हो सकता है, जोकि बाद में नो कॉन्टेस्ट के लिए जरिए खत्म हो जाए।
WWE को अभी ऑर्टन और मैकइंटायर का मोमेंटम खराब नहीं करना चाहिए। इसी वजह से इस मैच का सबसे बढ़िया नतीजा नो कॉन्टेस्ट ही हो सकता है, जिससे दोनों सुपरस्टार्स को फायदा होगा।
Edited by मयंक मेहता