#) SummerSlam के एक हफ्ते बाद ही Payback पीपीवी है
Ad
Ad
WWE ने सभी को हैरान करते हुए समरस्लैम के एक हफ्ते बाद ही पेबैक पीपीवी को बुक कर दिया है। पेबैक पीपीवी से पहले रॉ और स्मैकडाउन का सिर्फ एक-एक एपिसोड ही होगा, जिसका मतलब है कि पीपीवी में ज्यादातर समरस्लैम के रीमैच ही होंगे।
ड्रू मैकइंटायर और रैंडी ऑर्टन का मैच उनमें से एक हो सकता है। इसी वजह से समरस्लैम में अगर इस मैच का कोई नतीजा नहीं निकलता है, तो पेबैक के मेन इवेंट में दोनों के बीच रीमैच देखने को मिल सकता है। पेबैक पीपीवी में हमें मैकइंटायर और ऑर्टन के बीच विनर देखने को मिल सकता है।
पेबैक पीपीवी को हाइप करने के लिए इस मैच में किसी प्रकार की शर्त को जोड़ा जा सकता है और निश्चित ही समरस्लैम के जरिए WWE पेबैक को भी प्रमोट कर सकती है।
Edited by मयंक मेहता