WWE SummerSlam 2024 से जुड़ी 6 जबरदस्त और यादगार तस्वीरें जिन्हें आपको जरूर देखना चाहिए 

WWE
WWE SummerSlam 2024 की इन तस्वीरों को फैंस को जरूर देखना चाहिए (Photo: WWE.com)

SummerSlam 2024 Behind the Scenes Photos: WWE SummerSlam प्रीमियम लाइव इवेंट को समाप्त हुए एक हफ्ता हो चुका है। साल का दूसरा सबसे बड़ा शो काफी जबरदस्त रहा, जिसमें धमाकेदार मैच, बड़े धोखे और एक यादगार रिटर्न भी देखने को मिला।

गुंथर ने वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप, एलए नाइट ने यूएस चैंपियनशिप, ब्रॉन ब्रेकर ने आईसी चैंपियनशिप और नाया जैक्स ने विमेंस चैंपियनशिप को जीता। इसके अलावा रिया रिप्ली को डॉमिनिक मिस्टीरियो और डेमियन प्रीस्ट को फिन बैलर से धोखा मिला। खैर, SummerSlam 2024 में ऐसा काफी कुछ हुआ, जिसे फैंस ऑन-स्क्रीन नहीं देख पाए। इस आर्टिकल के जरिए हम आपको SummerSlam की बिहाइंड द सीन्स की 6 जबरदस्त फोटो दिखाने वाले हैं।

#) WWE SummerSlam 2024 में रिया रिप्ली को मिले धोखे के बाद उन्हें गले लगाते डेमियन प्रीस्ट

डेमियन प्रीस्ट और रिया रिप्ली (Photo: WWE.com)
डेमियन प्रीस्ट और रिया रिप्ली (Photo: WWE.com)

SummerSlam 2024 की शुरुआत विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच के साथ हुई थी और लिव मॉर्गन को हराने की रिया रिप्ली ने पूरी कोशिश की। इस बीच डॉमिनिक मिस्टीरियो का दखल देखने को मिला और अंत में जीत मॉर्गन की हुई। मैच के बाद डॉम ने लिव को किस करते हुए रिया को धोखा दिया था। इस धोखे के बाद रिया अपने आंसू को रोक नहीं पाई थी और बैकस्टेज जजमेंट डे के साथी मेंबर डेमियन प्रीस्ट ने उन्हें गले लगाते हुए शांत करने का प्रयास किया। इस फोटो ने सभी का दिल जीता।

#) SummerSlam 2024 में इतिहास रचने के बाद ट्रिपल एच के साथ ब्रॉन ब्रेकर

आईसी चैंपियन ब्रॉन ब्रेकर और ट्रिपल एच (Photo: WWE.com)
आईसी चैंपियन ब्रॉन ब्रेकर और ट्रिपल एच (Photo: WWE.com)

ब्रॉन ब्रेकर ने SummerSlam 2024 में आईसी चैंपियनशिप के लिए सैमी ज़ेन को चैलेंज किया था। अंत में ब्रेकर ने दो स्पीयर लगाने के बाद ज़ेन को पिन करते हुए यह टाइटल अपने नाम किया था। ब्रॉन की यह मेन रोस्टर में पहली चैंपियनशिप जीत है और बैकस्टेज उन्होंने ट्रिपल एच के साथ इस जीत को सेलिब्रेट किया। हंटर ने ब्रेकर को मुबारकबाद दी और दोनों काफी खुश भी दिखाई दे रहे हैं। ब्रॉन ब्रेकर इस पल को बिल्कुल भी नहीं भूल सकते।

#) SummerSlam में हार के बाद ट्रिपल एच से मिले सीएम पंक

ट्रिपल एच और सीएम पंक (Photo: WWE.Com)
ट्रिपल एच और सीएम पंक (Photo: WWE.Com)

सीएम पंक ने WWE टीवी पर अपना पहला सिंगल्स मैच 10 साल के बाद SummerSlam 2024 में लड़ा। यहां उनका मुकाबला ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ हुआ और सैथ रॉलिंस ने स्पेशल गेस्ट रेफरी की भूमिका निभाई थी। भले ही पंक को इस मैच में हार का सामना करना पड़ा, लेकिन जिस तरह बेस्ट इन द वर्ल्ड बैकस्टेज ट्रिपल एच से मिले वो दिखाता है कि पंक अपने प्रदर्शन से संतुष्ट हैं। हंटर और पंक की यह तस्वीर दिखा रही है कि दोनों के बीच रिश्ते कितने बेहतर हो गए हैं।

#) SummerSlam में WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बनने के बाद अपने नाम की प्लेट सेट कराते हुए गुंथर

SummerSlam में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बने थे गुंथर (Photo: WWE.com)
SummerSlam में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बने थे गुंथर (Photo: WWE.com)

डेमियन प्रीस्ट को वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए गुंथर ने SummerSlam 2024 में चैलेंज किया था। इस मुकाबले में फिन बैलर ने प्रीस्ट को धोखा देते हुए उन्हें जीतने से रोका था। अंत में गुंथर ने प्रीस्ट को शिकस्त देते हुए अपने करियर में पहली बार वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बनने में कामयाब हुए थे। बैकस्टेज रिंग जनरल को बेल्ट पर अपना नाम सेट कराते हुए देखा जा सकता है। यह कहना गलत नहीं होगा कि गुंथर का यह रन ऐतिहासिक होने वाला है।

#) WWE के दो दिग्गजों का हुआ SummerSlam में रीयूनियन

द अंडरटेकर और रैंडी ऑर्टन (WWE.com)
द अंडरटेकर और रैंडी ऑर्टन (WWE.com)

रैंडी ऑर्टन और द अंडरटेकर की गिनती महान रेसलर्स में की जाती है। इन दोनों के बीच फैंस को कई यादगार मुकाबले देखने को मिले हैं और SummmerSlam 2024 में इन दोनों का रीयूनियन भी देखने को मिला। बैकस्टेज रैंडी ऑर्टन और डैडमैन एक दूसरे से मिले, फैंस भी इन दोनों की इस तस्वीर को काफी पसंद कर रहे हैं। आपको बता दें कि वाइपर ने मेन इवेंट में हुए ब्लडलाइन रूल्स मैच में कोडी रोड्स की मदद की थी।

#) WWE SummerSlam 2024 में एक साथ दिखाई दिए रोमन रेंस और पॉल हेमन

SummerSlam 2024 में आखिरकार रोमन रेंस की वापसी देखने को मिली। रेंस ने कोडी रोड्स VS सोलो सिकोआ मैच के अंत में एंंट्री करते हुए सिकोआ पर अटैक किया था। उनके अटैक का फायदा कोडी रोड्स ने उठाया था और जीत दर्ज की थी। इस बीच बैकस्टेज रोमन रेंस और पॉल हेमन को एक साथ देखा गया। WrestleMania XL के बाद यह पहला मौका था जब इन दोनों दिग्गजों को साथ में देखा गया

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
App download animated image Get the free App now