#3 अच्छी बात: सैथ रॉलिंस की क्लीन जीत
सैथ रॉलिंस ने एक्सट्रीम रूल्स में टाइटल गंवाने के बाद आज समरस्लैम में ब्रॉक के खिलाफ रीमैच लड़ा। रेसलमेनिया 35 में सैथ रॉलिंस ने लो ब्लो की मदद से मैच में जीत हासिल की थी।
आज समरस्लैम में ऐसा कुछ नहीं हुआ। रॉलिंस ने बिना किसी लो ब्लो या चीटिंग के सही तरह से मैच में जीत हासिल की। WWE का यह निर्णय काफी अच्छा था जिसने पीपीवी को अच्छा बनाया।
#3 बुरी बात: WWE चैंपियनशिप मैच का अंत
WWE चैंपियनशिप के लिए रैंडी ऑर्टन और कोफी किंग्सटन के बीच मैच हुआ था। शुरुआत में मैच काफी अच्छे से आगे बढ़ रहा था लेकिन अंत अच्छा नहीं था। फैंस यह मैच के सही नतीजे की तलाश में थे।
अंत में कोफी किंग्सटन ने रैंडी ऑर्टन पर कैंडो स्टीक से जबरदस्त अटैक किया और इसके चलते मैच का सही तरह से अंत नहीं हुआ। अगर यहां रैंडी ऑर्टन चैंपियन बनते या रैंडी ऑर्टन फेस सुपरस्टार पर अटैक करते तो शायद स्टोरीलाइन और भी ज्यादा शानदार तरह से तैयार होती।
ये भी पढ़ें:- WWE SummerSlam 2019 में हुए सभी चैंपियनशिप मैचों के नतीजों पर एक नजर