WWE का साल का तीसरा बड़ा पीपीवी समरस्लैम हैं लेकिन इसपर अभी से सवाल बना हुआ है। क्या ये पीपीवी बाकी सभी शो की तरह परफॉर्मेंस सेंटर में होगा या फिर कोई और प्लान तैयार है। माना जा रहा था कि समरस्लैम में WWE ब्रॉक लैसनर बनाम ड्रू मैकइंटायर मैच को बुक करने का सोच रहा है।अब बताया जा रहा है कि अगर ब्रॉक लैसनर समरस्लैम के दौरान नहीं आते हैं तो WWE क्या प्लान तैयार करेगा। बता दें कि समरस्लैम अगस्त में होने वाला है।
ये भी पढ़ें-"WWE में ब्रॉक लैसनर से लड़ने का ये सही वक्त है"
Dropkick DiSKussions में टॉम कोलोहू और कोरी गंज ने बताया कि अगर ब्रॉक लैसनर नहीं आते हैं तो WWE ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ रैंडी ऑर्टन को बुक कर सकता है। पहले ये प्लान था कि समरस्लैम में ऐज और रैंडी ऑर्टन की कहानी को खत्म कर दिया जाएगा लेकिन ऐज को आई चोट के बाद उसको भी बदल दिया है। हालांकि WWE ने बड़ा कदम उठाते हुए बिग शो को रैंडी ऑर्टन के सामने खड़ा किया है।
ऑर्टन और ऐज का मैच समरस्लैम में होने वाला था जबकि ब्रॉक लैसनर और ड्रू मैकइंटायर का मैच लगभग बुक था। अब ऐज पिक्चर से बाहर हो गए हैं, तो रैंडी ऑर्टन को किसी दूसरे के खिलाफ बुक किया जा सकता है।
अगर ये ब्रॉक लैसनर को नहीं ला पाए तो ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ किसी दूसरे को बुक करना होगा। शायद अगर कोई प्लान नहीं बनता है को ड्रू मैकइंटायर Vs ऑर्टन मैच बुक हो सकता है
क्या ब्रॉक लैसनर WWE समरस्लैम में दस्तक देंगे?
रेसलिंग के बड़े जानकार डेव मैल्टजर ने जून के पहले हफ्ते में बोला था कि ब्रॉक लैसनर समरस्लैम में वापसी कर लेंगे और WWE लाइव ऑडियंस के लिए कुछ प्लान कर रहा है। अब माना जा रहा है कि WWE अपने शो तक ब्रॉक लैसनर को नहीं लेकर आ पाएगा क्योंकि कनाडा और यूएस की फ्लाइट्स बैन हैं। WWE समरस्लैम 23 अगस्त (भारत में 24 अगस्त) को होने वाली है। खैर, अब देखना होगा कि क्या ब्रॉक लैसनर इस पीपीवी में दस्तक देते हैं या नहीं।