सऊदी अरब में हुए सुपर शोडाउन 2020 के समापन के बाद अब समय आ गया है कि हम इस शो के तमाम पहलुओं पर नज़र डालें। शो में WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार अंडरटेकर की वापसी देखने को मिली तो वहीं गोल्डबर्ग ने द फीन्ड को हराकर यूनिवर्सल चैंपियनशिप अपने नाम की।
ये भी पढ़ें: WWE Super ShowDown- ब्रॉक लैसनर ने सिर्फ 3 सुपलेक्स और एक F5 की मदद से ही किया फेमस सुपरस्टार को चित
सऊदी में हुए इस शो के लिए कंपनी ने काफी शानदार बुकिंग की थी। शो में कुल 10 मुकाबले (प्री-शो को मिलाकर) देखने को मिले, जिनके नतीजे भी काफी जबरदस्त रहे। फैंस हमेशा से खुश तब होते हैं जब उन्हें शो में ऐसी चीजें देखने को मिले जिसकी उम्मीद किसी ने भी न की हो।
कंपनी ने इस बात का पूरा ध्यान रखा और शो की जबरदस्त बुकिंग की। शो में वैसे तो सबकुछ अच्छा था लेकिन हर शो की तरह इस शो में भी काफी गलतियां थी जिन्हें नज़रअंदाज नहीं किया जा सकता। इसी कड़ी में आइए एक नज़र डालते हैं सुपर शोडाउन में हुई 3 सबसे बड़ी गलतियों पर।
#3 अंडरटेकर का चोकस्लैम
सऊदी अरब में हुए इस इवेंट में एक गौंटलेट मैच हुआ जिसमें द अंडरटेकर की वापसी देखने को मिली। द अंडरटेकर ने चौंकाने वाली वापसी करते हुए ल्यूक गैलोज़ और कार्ल एंडरसन पर हमला किया और इसके बाद एरिना में एंट्री की। उन्होंने रिंग में आकर एजे स्टाइल्स को एक चोकस्लैम लगाया और पिन करके जीत हासिल की।
ये भी पढ़ें: 4 WWE सुपरस्टार्स जिनका विलन बनने के बाद करियर हिट हो गया
लेकिन अगर आप ध्यान दें तो अंडरटेकर चोकस्लैम को सही तरीके से लगाने में चूक गए। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि अंडरटेकर को एजे स्टाइल्स को उठाने में काफी परेशानी हो रही है। लाइव फैंस भले ही यह बात पकड़ नहीं पाए हो लेकिन कैमरे में उनकी ये गलती जरूर कैद हो गई।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं।