WWE ने रोमन रेंस और शेन मैकमैहन की स्टोरीलाइन को काफी अच्छे से तैयार किया है। रोमन रेंस ने स्मैकडाउन में आने के बाद अथॉरिटी के खिलाफ ही फ़्यूड में काम किया है, जहां इलायस, द रिवाइवल और ड्रू मैकइंटायर ने अलग-अलग मौकों पर शेन मैकमैहन की मदद की है।
पिछले कुछ हफ़्तों से रॉ और स्मैकडाउन के एपिसोड में शेन मैकमैहन, द बिग डॉग पर बहुत बुरी तरह से अटैक कर रहे हैं। वह सुपर शोडाउन में शेन मैकमैहन के खिलाफ मैच लड़ने वाले हैं। यह मैच काफी ज्यादा रोचक होने वाला है।
अगर इस मैच में शेन को जीत मिल जाती है तो WWE के पास कंपनी के फेस के रूप में कोई बड़ा सुपरस्टार नहीं बचेगा। इससे यह भी साफ हो जाएगा कि शेन सच में 'बेस्ट इन द वर्ल्ड' हैं।
आज हम बात करने वाले हैं 5 चीज़ों के बारे में, जो रोमन रेंस और शेन मैकमैहन के मैच में सम्भव है।
ये भी पढ़ें:- पूर्व चैंपियन ने 50 मैन बैटल रॉयल में एंट्री का किया एलान
#5 शेन मैकमैहन मैच में रोमन रेंस को स्पीयर मारकर मैच जीत जाएं
शेन मैकमैहन ने कुल 2 बार द रिवाइवल और ड्रू मैकइंटायर की मदद लेकर रोमन रेंस को उनका ही फिनिशर स्पीयर मारा है। रोमन रेंस किसी भी हाल में शेन को नहीं छोड़ेंगे।
इस मैच में ड्रू मैकइंटायर या रिवाइवल इंटरफेयर जरूर करेंगे। वह रोमन रेंस का ध्यान भटकाकर शेन की मदद कर सकते हैं। WWE ने पहले भी कई मौकों पर मैचों में इस प्रकार की चीज़ों को बुक किया है।
शेन मैकमैहन इस मैच में सिर्फ चीटिंग से ही मैच जीत सकते हैं। अगर शेन मैकमैहन किसी प्रकार से रेंस का ध्यान भटकाकर उन्हें स्पीयर लगा देते हैं तो यह मैच का एक अच्छा अंत माना जाएगा।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं
#4 ड्रू मैकइंटायर, द बिग डॉग की जमकर धुनाई कर दें
शेन और रोमन के मैच के ड्रू मैकइंटायर के इंटरफेयर करने के ज्यादा चांस हैं। WWE ने स्टॉम्पिंग ग्राउंड पीपीवी के लिए रोमन रेंस और ड्रू मैकइंटायर के बीच मैच बुक किया है।
वह मैच में एंट्री करके शेन को जीत दिलवा सकते हैं और मैच खत्म होने के बाद रोमन रेंस पर अटैक करके उन्हें अपने मैच से पहले चेतावनी दे सकते हैं।
#3 द रिवाइवल की मदद से शेन की जीत
द रिवाइवल ने रॉ और स्मैकडाउन के एपिसोड में शेन का भरपूर साथ दिया है। अगर WWE ड्रू मैकइंटायर को 50 मैन बैटल रॉयल में डालना चाहती है, तो वह उनकी जगह द रिवाइवल को मैच में इंटरफेयर करने के लिए बुक कर सकती है।
द रिवाइवल रैफरी का ध्यान भटकाने के बाद रेंस कर अटैक करके शेन की जीत हासिल करने में मदद कर सकते हैं। WWE का यह बुकिंग निर्णय काफी अच्छा साबित हो सकता है।
ये भी पढ़ें:- टॉप सुपरस्टार ने गोल्डबर्ग का मजाक उड़ाया
#2 द उसोज़ मैच में रिवाइवल को इंटरफेयर करने से रोक दें
रॉ के एपिसोड में WWE ने रोमन रेंस और उसोज़ को एकसाथ बुक किया था। उसोज़ और रोमन के लिए प्रतिद्वंदी रिवाइवल हैं। रोमन और उसोज़ की फ़्यूड शेन और रिवाइवल के साथ चल रही है।
अगर रिवाइवल मैच में रोमन को इंटरफेयर करने की कोशिश करती हैं तो उसोज़ वहां आकर उनपर अटैक करके रोमन रेंस को बचा सकते हैं। WWE के पास भविष्य में रोमन और उसोज़ को साथ में लाने का अच्छा मौका है।
#1 रोमन रेंस बड़े आराम से मैच जीत जाएं
मनी इन द बैंक से पहले रोमन रेंस पर काफी बुरी तरीके से अटैक हो रहा था, लेकिन MITB में रोमन रेंस ने कुछ ही सेकेंड में इलायस को हराकर मैच जीत लिया था। WWE के पास एक बार फिर से रेंस को ताकतवर दिखाने का मौका है।
इस बार भी WWE रोमन रेंस को टॉप स्टार की तरह बुक करके मैच में उन्हें बड़ी आसानी से जीत दिलवा सकती है। इससे रोमन को मैकइंटायर के खिलाफ मैच से पहले आत्मविश्वास मिलेगा। मेरे अनुसार रोमन रेंस इस मैच को आसानी से जीत जाएंगे।
ये भी पढ़ें:- 5 चौंकाने वाली चीज़ें जो Super ShowDown में हो सकती है