WWE Super ShowDown: 5 गलतियां जो कंपनी को शो के दौरान नहीं करनी चाहिए

सुपर शोडाउन
सुपर शोडाउन

#4 लेजेंड्स की टीम्स के बीच लड़ाई

लेजेंड्स की टीम्स
लेजेंड्स की टीम्स

अगर आप एक मैच कर रहे हैं तो उसमें आमने सामने जो रेसलर्स हों उनके बीच एक लड़ाई या कहानी आगे भी बढ़नी चाहिए, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। ये एक बड़ी वजह है जिसकी वजह से ऐसे मैच का कोई महत्व नहीं रह जाता है। अगर होगन और फ्लेयर जैसे रेसलर्स किसी मैच का हिस्सा हैं तो उनकी वजह से रेसलर्स के करियर्स को फायदा होना चाहिए और कहानी भी आगे बढ़नी चाहिए। ऐसा ना होने की स्थिति में काफी नुकसान होता है।

ये भी पढ़ें: 6 भारतीय सेलेब्रिटी जिनकी फोटो जॉन सीना ने शेयर की है

#3 किसी लेजेंड को शो नहीं होस्ट करना चाहिए

लेजेंड को शो नहीं होस्ट करना चाहिए
लेजेंड को शो नहीं होस्ट करना चाहिए

लेजेंड्स के शो होस्ट करने से लोकल फ्लेवर खराब हो जाता है। अगर आपको याद हो तो जब शेमस भारत आए थे तो उन्हें जॉन अब्राहम का समर्थन मिला था जो उस समय अपनी फिल्म फोर्स का प्रोमोशन कर रहे थे। वहीँ लाइव इवेंट के दौरान वरुण धवन शो का हिस्सा थे, और हाल में जब शार्लेट भारत आई थीं तो उन्होंने वरुण के साथ एक्सरसाइज की थी। ये पल फैंस को कनेक्ट करते हैं, और इसलिए एक लोकल सेलेब्रिटी से होस्ट करवाना अच्छा कदम है।

Quick Links