#2 किसी नई कहानी की शुरुआत करना
सुपर शोडाउन के अगले दिन स्मैकडाउन है और अगर कंपनी ने सऊदी अरेबिया में किसी नई कहानी की शुरुआत कर दी लेकिन वो अगले दिन टीवी पर नहीं आ सकी तो उससे कहानी को नुकसान होगा। ये जरूरी है कि कंपनी अगर किसी नई कहानी को शुरू करती है तो वो अपने वीकली शोज का इस्तेमाल करें, क्योंकि उससे शो की रेटिंग्स को फायदा होगा। इस बात को ध्यान में रखते हुए कंपनी को किसी नई कहानी की शुरुआत करने से बचना चाहिए, क्योंकि वो बिल्कुल भी फायदेमंद नहीं है।
यह भी पढ़ें: WWE सुपरस्टार जॉन सीना ने की Bigg Boss 13 के आसिम रियाज की फोटो शेयर
#1 किसी चैंपियन को टाइटल हारने देना
न्यू डे काफी लंबे समय से टैग टीम चैंपियन हैं, और इस शो में उनका टाइटल हारना किसी के लिए फायदेमंद नहीं है। यही हाल रिकोशे और ब्रॉक लैसनर वाले मैच में भी है, और इसलिए कंपनी को प्रयास करना चाहिए कि चैंपियन अपना टाइटल ना हारें। न्यू डे और ब्रॉक अगर टाइटल को रेसलमेनिया में हारते हैं तो उससे कोई नुकसान नहीं होगा, लेकिन इस शो में टाइटल हारना सबके लिए खराब है।