Alexa Bliss Vacation: Royal Rumble के जरिए करीब दो साल बाद WWE में वापसी करने वाले पूर्व चैंपियन की हाल ही में वेकेशन से जुड़ी हॉट तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। बता दें, यह सुपरस्टार Elimination Chamber मैच के लिए क्वालीफाई कर चुकी हैं और वो बड़े मुकाबले से पहले छुट्टियों का आनंद ले रही हैं। यह सुपरस्टार कोई और नहीं बल्कि एलेक्सा ब्लिस (Alexa Bliss) हैं। ब्लिस ने 2025 विमेंस Royal Rumble मैच के जरिए वापसी की थी लेकिन वो यह मुकाबला नहीं जीत पाईं थी। इस हार के बाद एलेक्सा SmackDown में कैंडिस लेरे को हराकर Elimination Chamber मैच में जगह बनाने में कामयाब रहीं।
एलेक्सा ब्लिस चैंबर मुकाबला जीतने में कामयाब रहती हैं तो उन्हें WrestleMania 41 में विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच लड़ने का मौका मिलेगा। एलेक्सा Elimination Chamber मैच से पहले पति रयान कैबरेरा, WWE एनाउंसर माइक रोम और दूसरे दोस्तों के साथ छुट्टियां मनाने बहामास पहुंची। ब्लिस ने इंस्टाग्राम स्टोरी में अपने फैंस के साथ वेकेशन से जुड़ी तस्वीरें और वीडियो भी शेयर की हैं। एलेक्सा ब्लिस की इंस्टाग्राम स्टोरीज को देखकर ऐसा लग रहा है कि उन्होंने वेकेशन पर जमकर मौज-मस्ती की है।
आप नीचे एलेक्सा ब्लिस के वैकेशन से जुड़ी कुछ हॉट तस्वीरें देख सकते हैं:
एलेक्सा ब्लिस के WWE में Wyatt Sick6 फैक्शन से जुड़ने के संकेत दिए जा रहे हैं
एलेक्सा ब्लिस वापसी के बाद से ही सुपरनैचुरल लुक में दिखाई दे रही हैं और उनके पास अभी भी डॉल मौजूद है। यही नहीं, एलेक्सा ब्लिस के मैच के दौरान उनके अंकल हाउडी के Wyatt Sick6 फैक्शन के साथ जुड़ने के संकेत दिए गए थे। बता दें, ब्लिस की तरह ही इस ग्रुप को भी SmackDown का हिस्सा बना दिया गया है। हालांकि, Wyatt Sick6 ब्लू ब्रांड का हिस्सा बनने के बाद से ही अभी तक टीवी पर दिखाई नहीं दिए हैं। एलेक्सा ब्लिस अतीत में अंकल हाउडी के भाई और दिवंगत सुपरस्टार ब्रे वायट के साथ मिलकर काम करती हुई दिखाई दे चुकी हैं। इस बात की काफी संभावना है कि ब्लिस WWE में Wyatt Sick6 की वापसी के बाद इस ग्रुप को जॉइन कर सकती हैं।