# ब्रे वायट "द फीन्ड" (यूनिवर्सल चैंपियन)
द फीन्ड ने 2020 की शुरुआत यूनिवर्सल चैंपियन के रूप में की थी। हालांकि उन्हें अपना टाइटल गोल्डबर्ग के खिलाफ सुपर शोडाउन इवेंट में हारना पड़ा था लेकिन इसके बाद भी उनके मोमेंटम पर कोई ख़ास नजर नहीं पड़ा है।
ये भी पढ़े: WWE लैजेंड अंडरटेकर को लेकर एजे स्टाइल्स ने दिया बड़ा बयान
वो टाइटल से दूर होने के बाद भी शो के मेन इवेंट स्टार बने हुए हैं। उनके और रैंडी के फ्यूड को फैंस काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं। हाल ही में हुए TLC पीपीवी में मैच के बाद रैंडी ऑर्टन ने द फीऩ्ड को रिंग में जला दिया था, जिसके बाद वो अभी नजर नहीं आए हैं।
#बैकी लिंच (RAW विमेंस चैंपियन)
2020 की शुरुआत बैकी ने RAW विमेंस चैंपियन के रूप में की थी। हालांकि माँ बनाने की वजह से उन्हें अपना टाइटल छोड़ना पड़ा था। ऐसे में अब फैंस उनकी वापसी का इंतजार कर रहें हैं। उम्मीद की जा रही है कि वो अगले साल रेसलमेनिया के दौरान एक बार फिर से वापसी कर सकती है।