WWE Raw में वापसी से पहले CM Punk ने शेयर की दिल छू लेने वाली तस्वीर, Hall of Famer को दिया ट्रिब्यूट

Ujjaval
WWE दिग्गज सीएम पंक ने शेयर की खास पोस्ट
WWE दिग्गज सीएम पंक ने शेयर की खास पोस्ट

CM Punk: WWE दिग्गज सीएम पंक (CM Punk) ने हाल ही में Hall of Famer रोडी पाइपर (Roddy Piper) को ट्रिब्यूट दिया। उन्होंने 10 साल पहले दिग्गज के साथ हुए अपने खास सैगमेंट को याद किया। 6 जनवरी 2014 को रॉ (Raw) के खास Old School शो में रोडी पाइपर ने द शील्ड (The Shield) के साथ Piper's Pit सैगमेंट आयोजित किया था।

रोमन रेंस, सैथ रॉलिंस और डीन एम्ब्रोज़ ने Hall of Famer को रिंग कॉर्नर में धकेल दिया था। बाद में सीएम पंक और न्यू एज आउटलॉ ने आकर दिग्गज को बचाया था। इस सैगमेंट को 10 साल हो गए हैं और इसी खास मौके पर पंक ने अपने पसंदीदा स्टार रोडी पाइपर के साथ शेयर किए गए खास पल की फोटो इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की।

आप नीचे सीएम पंक की स्टोरी देख सकते हैं:

सीएम पंक की इंस्टाग्राम स्टोरी का सैगमेंट
सीएम पंक की इंस्टाग्राम स्टोरी का सैगमेंट

साफ तौर पर पंक ने दिग्गज के साथ स्टोरी पोस्ट करके फैंस का दिल जीत लिया है। सीएम पंक का WWE Raw के अगले एपिसोड में रिटर्न होने वाला है। सभी को उनकी अपीयरेंस से काफी ज्यादा उम्मीदें हैं।

WWE दिग्गज Roddy Piper को CM Punk काफी ज्यादा पसंद करते हैं

सीएम पंक ने हमेशा ही रोडी पाइपर की जमकर तारीफ की है। उन्होंने प्रोमो सैगमेंट्स और मीडिया इंटरव्यूज में Hall of Famer को लेकर बात की है। AEW Revolution 2022 में सीएम पंक ने MJF को डॉग कॉलर मैच में हराया था। इस खास स्टीप्यूलेशन में NWA Starrcade 1983 के दौरान पाइपर ने ग्रेग वैलेन्टिन को हराया था। पंक ने यहां अपने पसंदीदा स्टार को ट्रिब्यूट दिया था।

बाद में हुए Revolution मीडिया सक्रम ने पंक ने पाइपर को ट्रिब्यूट देने को लेकर बात की और उन्हें अपना पसंदीदा बताया। उन्होंने कहा,

"मैं क्या इन मोमेंट्स को बना रहा हूं? यह मेरा रोडी पाइपर के प्रति प्यार दिखाने का तरीका है। मैंने अपने करियर में कुछ लोगों के साथ ढेरों बढ़िया डॉग कॉलर मैच दिए हैं। इस कहानी को आगे बढ़ाने का सेंस है। मुझे रोडी पाइपर पसंद हैं और मुझे नहीं लगता कि यह किसी भी तरह का सीक्रेट रहा है। MJF को भी रोडी पाइपर पसंद हैं। मुझे लगता है कि जब आप कहानी दिखा रहे हैं, तो फिर आपको प्रो रेसलिंग के पुराने समय को भी याद जरूर करना चाहिए।"

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications