WWE दिग्गज CM Punk ने फैंस को दी बहुत बड़ी खुशखबरी, दुश्मन का मजाक बनाते हुए की जमकर बेइज्जती

Ujjaval
WWE दिग्गज सीएम पंक ने ड्रू मैकइंटायर की बेइज्जती कर दी
WWE दिग्गज सीएम पंक ने ड्रू मैकइंटायर की बेइज्जती कर दी

CM Punk: WWE में ड्रू मैकइंटायर (Drew Mcintyre) और सीएम पंक (CM Punk) की स्टोरीलाइन काफी समय से आगे बढ़ रही है। पंक को ड्रू मैकइंटायर ने चोटिल किया था। इसके बाद से लगातार दोनों एक-दूसरे पर WWE रिंग और सोशल मीडिया पर निशाना साधते हुए नज़र आ रहे हैं। अब सीएम पंक ने मैकइंटायर का मजाक उड़ाया है।

सीएम पंक को थोड़े समय पहले ही 2K24 वीडियो गेम में शामिल किया गया है। अब फैंस 'पंक पैक' खरीदकर उनका कैरेक्टर गेम में खेल सकते हैं। इसी का ऐलान पंक ने एक वीडियो द्वारा सोशल मीडिया पर किया और फैंस को खुशखबरी दी। इसी बीच उन्होंने ड्रू मैकइंटायर पर निशाना साधा। उन्होंने स्कॉटिश स्टार की बेइज्जती भी की। उन्होंने कहा,

"सभी के लिए अच्छी खबर आ रही है। सीएम पंक अब WWE 2K24 गेम पर खेले जाने के लिए उपलब्ध हैं। यह चीज़ इंटरनेट पर काफी चर्चा का विषय बन गई है। मुझे पता है कि ड्रू मैकइंटायर भी यह वीडियो देख रहे होंगे। मैं असल में 'पंक पैक' का हिस्सा हूं, जिसमें मैं और ECW के कुछ हार्डकोर दिग्गज जैसे सैंडमैन, डडली बॉयज़ और टैरी फंक शामिल हैं। यह वीडियो इंटरनेट पर जाएगी और ऐसे में ड्रू मैकइंटायर, आप भी इसे देख रहे होंगे। आपके लिए अच्छी खबर है क्योंकि अब आप अपने सबसे पसंदीदा रेसलर और इंसान सीएम पंक के कैरेक्टर को गेम में खेल सकते हैं। उम्मीद है कि आपका (ड्रू मैकइंटायर) दिन एकदम खराब जाए।"

आप नीचे सीएम पंक की पूरी वीडियो देख सकते हैं:

WWE रिंग में सीएम पंक की वापसी कब तक हो सकती है?

सीएम पंक ने 2024 के Royal Rumble मैच द्वारा WWE टीवी पर सालों बाद अपना पहला मैच लड़ा था। इस मुकाबले में मैकइंटायर के फ्यूचर शॉक डीडीडी के चलते पंक को चोट आई थी। बाद में पंक ने Raw में आकर ऐलान किया कि ट्राइसेप में चोट आने के बाद उन्हें एक्शन से दूर होना पड़ेगा।

रेसलिंग जर्नलिस्ट डेव मैल्टज़र ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि बेस्ट इन द वर्ल्ड का जल्द ही रिंग में रिटर्न हो सकता है। उन्होंने बताया कि पंक SummerSlam 2024 में मैच लड़ने के लिए वापस आ सकते हैं। अभी देखकर लग रहा है कि वापसी के बाद उनका पहला मैच मैकइंटायर के साथ ही होगा।

youtube-cover

Quick Links

Edited by Ujjaval
App download animated image Get the free App now