WWE: 2022 में WWE में वापस आने के बाद से कोडी रोड्स (Cody Rhodes) टॉप बेबीफेस सुपरस्टार्स में से एक बने रहे हैं। इस साल उन्होंने सबसे ज्यादा मैच लड़ते हुए दिखाया कि वो कितने मेहनती हैं और जे उसो (Jey Uso) के साथ अनडिस्प्यूटेड WWE टैग टीम चैंपियन भी बने थे।
अब एक सोशल मीडिया पोस्ट पर 2023 में सबसे ज्यादा जीत दर्ज करने वाले 3 सुपरस्टार्स के नामों का खुलासा हुआ है। इनमें सबसे ऊपर कोडी रोड्स हैं, जिन्होंने इस साल 103 जीत दर्ज की हैं। इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर मौजूदा वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन सैथ रॉलिंस हैं जिनके नाम 79 जीत हैं। वहीं तीसरे स्थान पर सैमी ज़ेन हैं जिन्होंने इस साल 60 मैचों को जीता है।
साल 2023 में द अमेरिकन नाईटमेयर के सबसे पहले मैच की बात करें तो वो मेंस Royal Rumble रहा जिसमें उन्होंने 30वें नंबर पर एंट्री लेने के बाद जीत हासिल की थी। इस साल उन्हें सिंगल्स मैचों में केवल रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर ही हरा पाए थे।
दिग्गज ने WWE Royal Rumble मैच में कुछ अनोखा होने की उम्मीद जताई
Wrestling Time Machine पॉडकास्ट पर सीनियर रेसलिंग जर्नलिस्ट बिल एप्टर ने हाल ही में इस संभावना पर बात की थी कि अगर कोडी रोड्स और सीएम पंक एकसाथ टॉप रोप के ऊपर से एलिमिनेट हो जाते हैं तो क्या हो सकता है। उनके अनुसार जीतने की स्थिति में कोडी रोड्स, रोमन रेंस को चुनौती देंगे वहीं सीएम पंक मौजूदा वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन सैथ रॉलिंस के चैलेंजर बनेंगे।
एप्टर ने सीएम पंक की जीत की संभावनाएं अधिक होने का दावा करते हुए कहा:
"मैं Royal Rumble मैच को बुक कर रहा होता तो मैं सीएम पंक और कोडी रोड्स को एकसाथ एलिमिनेट करता, जिसके बाद उन दोनों को किसी भी चैंपियन को चैलेंज करने का चांस मिलता। सीएम पंक, सैथ रॉलिंस को चुनते, वहीं कोडी रोड्स का टारगेट रोमन रेंस से बदला लेने का होता। अगर रिंग में बचे आखिरी 2 सुपरस्टार्स सीएम पंक और कोडी रोड्स रहे तो मेरे अनुसार पंक विजयी रहेंगे। रोड्स कुछ समय पहले तक सबसे बड़े दावेदार बने हुए थे, लेकिन सीएम पंक के आने से Royal Rumble मैच जीतने की रेस काफी दिलचस्प बन गई है।"