"Brock Lesnar के हाथों पिटाई होना मेरे लिए काफी डरावना पल था" - WWE में बीस्ट को हराने वाले पूर्व चैंपियन ने दिया बड़ा बयान

पूर्व WWE और यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉक लैसनर
पूर्व WWE और यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉक लैसनर

Brock Lesnar: कोडी रोड्स (Cody Rhodes) ने हाल ही में रेसलमेनिया (WrestleMania) 39 के बाद हुए रॉ (Raw) में उनपर ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) द्वारा हुए हमले के बारे में बात की। कोडी रोड्स WrestleMania 39 में रोमन रेंस (Roman Reigns) को हरा नहीं पाए थे। कोडी रोड्स इसके अगले दिन Raw में ब्रॉक लैसनर के साथ टीम बनाकर टैग टीम मैच में रोमन रेंस & सोलो सिकोआ (Solo Sikoa) का सामना करने वाले थे।

हालांकि, ब्रॉक लैसनर ने मैच शुरू होने से पहले ही कोडी रोड्स पर खतरनाक हमला करते हुए हील टर्न ले लिया था। कोडी रोड्स ने इस हफ्ते After the Bell पॉडकास्ट पर रोमन रेंस के खिलाफ मिली हार के बारे में बात करते हुए कहा-

"WrestleMania की अगली रात वहां जाना मेरे लिए डरावने सपने से कम नहीं था। हर तरफ से WrestleMania में मेरे चैंपियन बनने की संभावना जताई जा रही थी। इसके बाद मैच नहीं जीत पाने की वजह से मुझे काफी दुख हुआ था और मुझे ऐसा महसूस हुआ था कि मैंने लाखों लोगों को निराशा किया है। इन सब चीज़ों के बारे में सोचना काफी मुश्किल काम है।"

इसके बाद कोडी रोड्स ने दावा किया कि ब्रॉक लैसनर के हाथों पिटाई होना उनके लिए किसी डरावने पल से कम नहीं था

"बारह घंटे बाद, आपको बिल्कुल अलग परिदृश्य का हिस्सा बना दिया गया। यह बारह घंटे लंबा महसूस हुआ था। मुझे ऐसा Raw के शुरू होने से लेकर Raw के ऑफ-एयर होने तक महसूस हुआ और मैं स्टेप्स पर धराशाई पड़ा हुआ था, यह नाइटमेयर था।"

ब्रॉक लैसनर ने WWE SummerSlam 2023 में कोडी रोड्स को सम्मान दिया था

WrestleMania 39 के बाद Raw में ब्रॉक लैसनर और कोडी रोड्स के बीच दुश्मनी शुरू होने के बाद इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच कुल तीन मैच देखने को मिले थे। बता दें, कोडी रोड्स ने Backlash 2023 में ब्रॉक लैसनर जबकि लैसनर ने Night of Champions में कोडी को हराया था। इसके बाद कोडी रोड्स ने SummerSlam 2023 में ब्रॉक लैसनर को हराते हुए उनके साथ अपनी दुश्मनी समाप्त कर दी थी।

बता दें, इस मुकाबले के बाद कोडी रोड्स और ब्रॉक लैसनर के बीच स्टेयरडाउन देखने को मिला था। जल्द ही, ब्रॉक लैसनर ने सबको चौंकाते हुए कोडी रोड्स के साथ मिलाने के बाद उन्हें गले लगा लिया था। यही नहीं, ब्रॉक लैसनर ने कोडी रोड्स का हाथ उठाते हुए उन्हें सम्मान भी दिया था

Quick Links

Edited by Subham Pal
App download animated image Get the free App now