Randy Orton: WWE दिग्गज रैंडी ऑर्टन (Randy Orton) की वापसी की घोषणा हो गई है। वो सर्वाइवर सीरीज (Survivor Series 2023) में होने वाले वॉरगेम्स (WarGames) मैच में नज़र आएंगे। ड्रू मैकइंटायर (Drew Mcintyre) ने जजमेंट डे (Judgement Day) टीम के साथ WarGames मैच में जुड़ने का फैसला किया और ऐसे में बेबीफेस रेसलर्स ने मदद के लिए द वाईपर को बुलाया।
ड्रू मैकइंटायर ने हाल ही में रैंडी ऑर्टन की वापसी को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी। स्कॉटिश स्टार ने ऑर्टन के साथ अपनी पुरानी तस्वीर पोस्ट की। आपको बता दें कि ऑर्टन और मैकइंटायर के बीच पहले काफी तगड़ी दुश्मनी देखने को मिली थी। उन्होंने अपने कैरेक्टर चेंज का जिक्र किया और ऑर्टन को खास मैसेज दिया।
आप नीचे रैंडी ऑर्टन की पोस्ट और खास मैसेज देख सकते हैं:
अब कोडी रोड्स, जे उसो, सैथ रॉलिंस और सैमी ज़ेन के पास रैंडी ऑर्टन जैसे 14 बार के पूर्व वर्ल्ड चैंपियन का साथ है। दूसरी ओर जजमेंट डे और ड्रू मैकइंटायर को कमजोर समझना भी गलती होगी। साफ तौर पर यह WarGames मैच काफी रोचक लग रहा है।
WWE दिग्गज Randy Orton को Judgement Day के सदस्य ने दिया मैसेज
जजमेंट डे साफ तौर पर रैंडी ऑर्टन की वापसी के ऐलान और विरोधी टीम में शामिल होने के ऐलान से खुश नहीं था। WarGames मैच में जजमेंट डे को लीड कर रहे डेमियन प्रीस्ट ने अब पोस्ट डालते हुए अपनी प्रतिक्रिया दी है। ऑर्टन संभावित तौर पर उनके कॉल का जवाब नहीं दे रहे होंगे और इसी चीज़ को लेकर प्रीस्ट ने पोस्ट डाला। उन्होंने ऑर्टन को कॉल उठाने के लिए कहा।
आप नीचे डेमियन प्रीस्ट की पोस्ट देख सकते हैं:
रैंडी ऑर्टन की वापसी के ऐलान के चलते जे उसो थोड़ा झिझकते हुए नज़र आए। जे उसो पहले ब्लडलाइन का हिस्सा थे। द उसोज़ ने रैंडी ऑर्टन और मैट रिडल को हराकर अनडिस्प्यूटेड WWE टैग टीम चैंपियनशिप पर कब्जा किया था। बाद में ब्लडलाइन ने ऑर्टन पर खतरनाक हमला करके उन्हें चोटिल कर दिया था। जे उसो भी ऑर्टन की चोट का एक कारण रहे हैं। अब दिग्गज वापस आ रहे हैं और वो जे उसो की टीम का ही हिस्सा हैं। इसी कारण उसो थोड़े झिझकते हुए नज़र आए। देखना होगा कि जे को देखकर रैंडी की पहली प्रतिक्रिया क्या रहती है।