WWE Survivor Series 2023 में दिग्गज के खतरनाक शर्त वाले मैच में शामिल होने की खबर की हुई पुष्टि, जल्द ही होगा हील टर्न?

Ujjaval
WWE Survivor Series में ड्रू मैकइंटायर के भविष्य को लेकर बड़ी खबर सामने आई
WWE Survivor Series में ड्रू मैकइंटायर के भविष्य को लेकर बड़ी खबर सामने आई

Drew Mcintyre: WWE सर्वाइवर सीरीज (Survivor Series 2023) के लिए फैंस काफी ज्यादा उत्साहित नज़र आ रहे हैं। इस शो में वॉरगेम्स (WarGames) मैच देखने को मिलेगा। जजमेंट डे (Judgement Day) का सामना कोडी रोड्स (Cody Rhodes), जे उसो (Jey Uso), सैमी ज़ेन (Sami Zayn) और सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) से होना है। ड्रू मैकइंटायर (Drew Mcintyre) के इस मैच में जुड़ने की खबर सामने आई थी और अब एक अन्य सोर्स द्वारा इसकी पुष्टि हो गई है।

Wrestling Observer Newsletter के डेव मैल्टज़र ने हाल ही में बताया था कि Survivor Series 2023 में होने वाले WarGames मैच में बदलाव हो सकता है। उन्होंने कहा था कि जजमेंट डे की टीम में ड्रू मैकइंटायर जुड़ सकते हैं और यह 5-ऑन-5 मुकाबला हो सकता है। अब Fightful Select ने भी इसी तरह की खबर साझा की है।

उन्होंने बताया कि ड्रू मैकइंटायर, जजमेंट डे के साथ ही नज़र आ सकते हैं। उन्होंने यह भी खुलासा किया कि कंपनी ने WarGames मैच के लिए काफी महीनों से प्लान बना लिया था। उन्होंने अपनी रिपोर्ट में कहा,

"Wrestling Observer Newsletter ने इस हफ्ते रिपोर्ट किया था कि ड्रू मैकइंटायर को WarGames मैच का हिस्सा बनाने के बारे में सोचा जा रहा है। इसके अलावा हमने सुना है कि इस मैच का प्लान कई महीनों से चल रहा था। खास तौर पर मैकइंटायर को हील टीम जजमेंट डे की ओर से देखा जा सकता है और इसी के चलते यह मैच 5 सदस्य प्रति टीम का हो पाएगा।"

Survivor Series 2023 से पहले लगातार WWE दिग्गज Drew Mcintyre के हील टर्न के संकेत मिल रहे हैं

जे उसो के Raw में आने के बाद से ड्रू मैकइंटायर के बर्ताव में चेंज आया है। वो इसी के चलते कई अन्य स्टार्स से दुश्मनी मोल ले चुके हैं। साथ ही मैकइंटायर ने कई बार बेबीफेस होने के बावजूद सुपरस्टार्स पर हुए हमले के दौरान उन्हें नहीं बचाया है। मैकइंटायर के प्रोमो सैगमेंट्स में भी उनके हील टर्न के संकेत मिल रहे हैं।

Crown Jewel 2023 में सैथ रॉलिंस के खिलाफ हार के बाद यह चीज़ लगभग तय लगने लगी कि स्कॉटिश स्टार का हील टर्न करीब है। Raw के आखिरी एपिसोड द्वारा भी इसके संकेत मिले थे। अगर मैकइंटायर, जजमेंट डे का साथ Survivor Series 2023 में देते हैं, तो इससे साफ हो जाएगा कि उनका पूरी तरह से हील टर्न हो गया है।

Quick Links

Edited by Ujjaval
App download animated image Get the free App now