Drew McIntyre Revealed Big Thing About Roman Reigns: पिछले साल 2 दिसंबर को हुए WWE Raw के एपिसोड में ड्रू मैकइंटायर ने वापसी कर सैमी ज़ेन के ऊपर हमला किया था। उन्होंने इसके बाद जे उसो और जिमी उसो को भी निशाना बनाया। ड्रू ने कहा कि वो रोमन रेंस (Roman Reigns) और उनकी असली ब्लडलाइन का बुरा हाल करने के उद्देश्य से इस बार आए हैं। ड्रू ने अब इस चीज का खुलासा किया है कि उन्होंने WWE टीवी पर रेंस को टारगेट करने का फैसला क्यों किया।
पूर्व वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन ड्रू मैकइंटायर ने एक्स पर एक वीडियो शेयर किया। उन्होंने इसके जरिए बताया कि वो रोमन रेंस के पीछे क्यों जा रहे हैं। ड्रू ने कहा कि वो अभी भी Clash at the Castle 2022 में मिली हार को नहीं भूले हैं। उनका मानना है कि अन्य स्टार्स को भी अब रोमन को दोबारा पावर में आने से रोकना चाहिए। ड्रू के अनुसार,
सबसे बड़ा सवाल ये है कि मैं रोमन रेंस को क्यों रोकना चाहता हूं? मैं दूसरों को भी ऐसा करने के लिए प्रोत्साहित करूंगा। मैं टाइटल चाहता हूं। Clash at the Castle 2022 में मुझे मेरे दोस्तों और परिवार के सामने इस चीज से बाहर कर दिया गया था। उससे मुझे बहुत बड़ा सदमा लगा था। मुझे उबरने में भी काफी वक्त लगा। सच कहूं तो अभी तक उबर नहीं पाया हूं। रोमन रेंस, मुझे नहीं पता कि आप ये कैसे करते हो। आपके पास शायद कोई जादुई पावर है। कंपनी, फैंस और हर कोई आपकी उंगलियों पर है।
WWE Royal Rumble 2025 में हो सकता है रोमन रेंस और ड्रू मैकइंटायर का आमना-सामना
पिछले साल दिसंबर में वापसी के बाद ड्रू मैकइंटायर ने दो मुकाबले में सैमी ज़ेन को हराया था। हालांकि, 6 जनवरी, 2025 को हुआ WWE Raw का Netflix डेब्यू शो उनके लिए अच्छा नहीं रहा। वहां पर जे उसो ने उन्हें मात दी थी। ड्रू अब रोमन रेंस से बदला लेना चाहते हैं। एक बात पक्की लग रही है कि बहुत जल्द रोमन और मैकइंटायर के बीच राइवलरी शुरू हो सकती है। Royal Rumble 2025 में ये कारनामा देखने को मिल सकता है। वहां पर होने वाले मेंस रॉयल रंबल मैच का हिस्सा रोमन और ड्रू दोनों हैं। हो सकता है कि इस बड़े मुकाबले में दोनों के बीच तगड़ा एक्शन देखने को मिले।