"मैं चैंपियनशिप जीतने वाला हूं"- टॉप WWE Superstar ने दिग्गज को WrestleMania में हराने का किया दावा, खुद को बताया टाइटल का असली हकदार

Ujjaval
WWE WrestleMania XL को लेकर दिग्गज ने किया बड़ा दावा
WWE WrestleMania XL को लेकर दिग्गज ने किया बड़ा दावा

Drew Mcintyre & Seth Rollins: WWE रेसलमेनिया (WrestleMania XL) की नाईट 2 में सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) की वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप ड्रू मैकइंटायर (Drew Mcintyre) के खिलाफ दांव पर होगी। दोनों की स्टोरीलाइन अभी तक जबरदस्त साबित हुई।

Evan Mack को थोड़े समय पहले ड्रू मैकइंटायर ने इंटरव्यू दिया। इसी बीच उन्होंने दावा किया कि वो सैथ रॉलिंस को हराकर वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बनने में सफल होंगे। उन्होंने खुद को टाइटल का हकदार बताते हुए कहा,

"मैं सैथ रॉलिंस को हराकर सिर्फ वर्ल्ड चैंपियन बनने के लिए ही तैयार नहीं हूं, बल्कि मैं इस वर्ल्ड टाइटल को एक अलग स्तर पर लेकर जाना चाहता हूं। सैथ रॉलिंस ने काफी अच्छा काम किया है। आज जिस जगह पर यह टाइटल है, वो सैथ रॉलिंस के कारण है। वो जितने अच्छे से अपने बच्चे (वर्ल्ड टाइटल) को आगे बढ़ा सकते थे, उन्होंने किया। उन्होंने इसे कॉलेज भेज दिया और अब यह (वर्ल्ड टाइटल) असल जीवन का हिस्सा बनेगा, जहां उनके साथ असली मर्द होंगे। वो व्यक्ति सिर्फ ड्रू मैकइंटायर हैं।"

youtube-cover

WWE दिग्गज ड्रू मैकइंटायर ने सैथ रॉलिंस पर साधा निशाना

सैथ रॉलिंस वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल को WrestleMania XL में ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ दांव पर लगाने के अलावा एक टैग टीम मैच का भी हिस्सा हैं। वो नाईट 1 में कोडी रोड्स के साथ मिलकर द रॉक और रोमन रेंस का सामना करेंगे। मैकइंटायर ने इस विषय पर बात करते हुए सैथ पर निशाना साधा और कहा,

"उन्हें (सैथ रॉलिंस) लगता है कि वो सबकुछ कर सकते हैं। उनकी बॉडी साथ नहीं दे रही है और वो खुद की मदद भी नहीं कर सकते है। वो असल में स्पॉटलाइट लेने की कोशिश करते हैं। वो SmackDown में द रॉक के खिलाफ जाकर सभी का ध्यान खींचने की कोशिश कर रहे हैं। वो सोचते हैं, 'मैं इस चीज़ में खुद को शामिल कर सकता हूं। क्या ऐसा सही में हो सकता है? कोडी रोड्स, मैं आपके साथ हूं। मुझे इस तरह से बड़ी स्पॉटलाइट मिल जाएगी। मुझे खुद को सही करना है। इसी बीच मुझे वर्ल्ड टाइटल मैच भी लड़ना होगा लेकिन मैं उसका (टैग टीम मैच) हिस्सा भी बन सकता हूं। इससे मैं ज्यादा ध्यान खींचने में सफल रहूंगा। मैं अपने ईगो को आगे करने में सफल हो पाऊंगा, जबकि सबसे ज्यादा जरुरी Raw और वर्ल्ड टाइटल है।'"

Quick Links

Edited by Ujjaval
App download animated image Get the free App now