Finn Balor Dad Sends Warning Brock Lesnar: WWE दिग्गज ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) को रेसलिंग जगत के सबसे खतरनाक स्टार्स में गिना जाता है। वो रिंग में सुपरस्टार्स की हालत खराब करने के लिए जाने जाते हैं। कई रेसलर्स तो रिंग में द बीस्ट के खिलाफ डर के कारण नज़र आना भी पसंद नहीं करते हैं। अब पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन फिन बैलर (Finn Balor) के पिता की लैसनर को चैलेंज करते हुए सामने वीडियो आई है।
फिन बैलर ने थोड़े समय पहले अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर फादर्स डे के मौके पर एक दिल छू लेने वाली वीडियो पोस्ट की। इसमें फिन बैलर ने बताया कि उनके पिता की कुछ साल पहले बाईपास सर्जरी हुई थी। इसके बाद उन्होंने जबरदस्त जोश दिखाते हुए मजाकिया अंदाज में ब्रॉक लैसनर को ललकार दिया था। फिन बैलर ने कैप्शन में लिखा,
"कुछ साल पहले एक ट्रिपल बाईपास के बाद मैंने अपने पिता से पूछा कि वो किसके खिलाफ लड़ना चाहते हैं?"
वीडियो में फिन बैलर के पिता ने ब्रॉक लैसनर को लेकर कहा,
"मैं ब्रॉक लैसनर से लड़ना चाहता हूं। मैं उनकी हालत खराब करना चाहता हूं।"
आप नीचे यह शानदार वीडियो देख सकते हैं:
WWE में ब्रॉक लैसनर का आखिरी मैच कब था?
ब्रॉक लैसनर ने WWE में अपना आखिरी मैच लगभग एक साल पहले लड़ा था। वो SummerSlam 2023 में इन-रिंग एक्शन में नज़र आए थे। इस शो में द बीस्ट का सामना कोडी रोड्स से देखने को मिला था। इसके पहले दोनों के बीच दो मैच हो गए थे और उन्होंने एक-एक में जीत हासिल की थी। उनके बीच तीसरा मैच समर के सबसे बड़े इवेंट में हुआ। इस मुकाबले में कोडी रोड्स ने काफी संघर्ष किया और द बीस्ट का डॉमिनेशन देखने को मिला।
अंत में रोड्स ने किसी तरह से लैसनर को धराशाई किया और पिन करके जीत हासिल कर ली। ब्रॉक ने मैच के बाद कैरेक्टर ब्रेक करते हुए कोडी के प्रति सम्मान दिखाया और उनका हाथ ऊपर किया। लैसनर इसके बाद ब्रेक पर चले गए और फिर विवादों में उनका नाम आया। इसी के चलते उनकी अभी तक वापसी नहीं हो पाई। वो अभी भी WWE के साथ बने हुए हैं और ऐसे में संभव है कि आने वाले समय में उनका रिटर्न जरूर होगा।