WWE रेसलमेनिया (WrestleMania 36) में रोमन रेंस (Roman Reigns) के भाई जिमी उसो (Jimmy Uso) को चोट लगी थी जिसके बाद से उनको एक्शन में नहीं देखा गया है। हालांकि WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) और उनके दूसरे भाई जे उसो (Jey Uso) ने SmackDown में दबदबा बनाया हुआ है।यह भी पढ़ें: जॉन सीना के सबसे खास दोस्त ने WWE में रचा इतिहास, 50वीं बार बड़ी चैंपियनशिप हासिल कर बनाया नया रिकॉर्डपॉल हेमन ने Talking Smack में बताया कि जिमी उसो अब वापसी के लिए तैयार है और उनकी बारे में जल्द बड़ा प्लान आ जाएगा। जिमी उसो को आखिरी बार WWE Hell In A Cell में देखा गया था जब रोमन रेंस अपने भाई जे उसो के खिलाफ आई क्विट मैच लड़ रहे थे।यह भी पढ़ें- WWE Rumor Roundup: ब्रॉक लैसनर की वापसी को लेकर बुरी खबर, पॉल हेमन ने टॉप सुपरस्टार की वापसी के दिए संकेतCageSideSeats के मुताबिक जिमी अब पूरी तरह से तैयार है और कभी भी उनकी वापसी हो सकती है। माना जा रहा है कि वो अपने भाई रोमन रेंस और जे उसो के साथ ही रहेंगे और पॉल हेमन तीनों को मैनेज करने वाले हैं।यह भी पढ़ें: जॉन सीना सीनियर का चौंकाने वाला बयान, कहा विंस मैकमैहन को दिग्गज सुपरस्टार को WWE से निकाल देना चाहिए था View this post on Instagram A post shared by Jimmy USO (@uso_crazyy1)वापसी के बाद रोमन रेंस के साथ जुड़ सकते हैं जिमी उसोस्पोर्ट्सकीड़ा से बात करते हुए जे उसो ने कहा था कि जिमी उसो पूरी तरह से रिंग में वापसी के लिए तैयार है। उन्होंने इशारा करते हुए कहा था कि उनकी वापसी के बाद वो टैग टीम फिर से बना लेंगे।उन्होंने सिंगल्स में अभी तक परफॉर्म नहीं किया है और इस वक्त वो मेरे कॉर्नर में नहीं है। सिंगल्स में काम करना मुश्किल होता है और जैसे ही उनकी वापसी होगी फिर से एक साथ काम शुरू होगा। View this post on Instagram A post shared by Jimmy & Jey The Usos (@the__usos)खैर, एक बात तय है कि जिमी उसो के आने के बाद रोमन रेंस की टीम काफी मजबूत हो जाएगी। WWE में पहले भी रोमन रेंस और उनके भाई टैग टीम मैच में लड़ चुके हैं। अब देखना होगा कि जिमी की वापसी कब और कैसे होती है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।