WWE सुपरस्टार जॉन सीना (John Cena) की अगली फिल्म Suicide Squad का फुल ट्रेलर लॉन्च कर दिया गया है। डायरेक्टर जेम्स गन (James Gunn) द्वारा बनाई गई यह फिल्म 2016 में आई Suicide Squad का सीक्वल है और इसमें नए कैरेकटर्स का परिचय कराया गया है।यह भी पढ़ें: दिग्गज सुपरस्टार्स को लगी चोट के कारण WWE ने WrestleMania में होने वाले धमाकेदार मैच में किया बड़ा बदलावकई बार के WWE चैंपियन जॉन सीना फिल्म में पेसमेकर का रोल निभा रहे हैं। हाल ही में उन्होंने फिल्म के ट्रेलर को अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर शेयर किया है और साथ ही उन्होंने पैरेंट्स को वॉर्निंग दी है कि इस फिल्म में कुछ कड़े शब्दों का इस्तेमाल किया गया है।This one may require some “hands over the ears” for younger audiences ... but #Peacemaker is ready for duty. All types of duty. #TheSuicideSquad https://t.co/K3Z4B2TTr6— John Cena (@JohnCena) March 26, 2021The Suicide Squad में एक बार फिर से दर्शकों को मार्गट रॉबी, जे कर्टनी, विओला डेविस और अन्य एक्टर्स को देखने का मौका मिलेगा। इसके अलावा जॉन सीना और इड्रिस एल्बा समेत कुछ नए नामों की भी एंट्री भी हुई है। अमेरिकी सिनेमाघरों में यह फिल्म 06 अगस्त, 2021 को रिलीज होने वाली है और साथ ही इसे HBO मैक्स पर भी रिलीज किया जाएगा।यह भी पढ़ें: WrestleMania के लिए WWE ने 4 बड़े मैचों को किया फाइनल, जल्द हो सकता है ऐलानपेसमेकर की वजह से WWE WrestleMania मिस कर सकते हैं जॉन सीनाDon’t get too attached and hold onto your peace-loving pants. #TheSuicideSquad trailer is coming today! pic.twitter.com/HtuyGAYXwM— John Cena (@JohnCena) March 26, 2021भले ही रेसलिंग फैंस जॉन सीना को इतनी बड़ी फिल्म में देखकर खुश होंगे, लेकिन इसने उनका WrestleMania 37 का स्थान छीनने का भी काम किया है। पिछले महीने Sports Illustrated से बात करते हुए उन्होंने अपनी वर्तमान फिल्म कमिटमेंट्स के बारे में बताया था और समझाया था कि वह क्यों इस साल सबसे बड़े शो का हिस्सा नहीं बन सकेंगे।यह भी पढ़ें: WWE ने WrestleMania 37 के लिए टिकटों की बिक्री का किया ऐलान, 20 हज़ार से ज्यादा फैंस हो सकते हैं ऐतिहासिक इवेंट का हिस्सा"वर्तमान समय में मैं HBO मैक्स के लिए पेसमेकर की शूटिंग कर रहा हूं। क्वारंटाइन नियमों को देखें तो यदि मैं कनाडा गया तो वापस आने पर मुझे दो हफ्ते का समय क्वारंटाइन में बिताना होगा। निश्चित तौर पर इससे प्रोडक्शन कम होगा। हमें जुलाई तक फिल्मिंग करनी है।"WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।