47 साल के दिग्गज के घुटने में लगी गंभीर चोट, WWE करियर अधर में लटका?

WWE
WWE

WWE फैंस के लिए बुरी खबर सामने आ रही है। इस हफ्ते WWE रॉ(Raw) में सुपरस्टार MVP को घुटने में चोट लग गई है। इस समय WWE में द हर्ट बिजनेस के लीडर MVP हैं। इस हफ्ते रिडल(Riddle) और द लूचा हाउस पार्टी(The Lucha House Party) के बीच हुए मैच के दौरान उन्हें ये चोट लगी है।

ये भी पढ़ें:- WWE Rumor Roundup: सुपरस्टार्स के नाराज होने का कारण, वर्तमान चैंपियन ने विंस मैकमैहन का आर्डर मानने से किया था इनकार

WWE सुपरस्टार MVP को लगी चोट

रेसलिंग ऑब्वजर्वर रेडियो के डेव मैल्टजर ने कहा कि जब MVP रिंग से जा रहे थे तो उनके घुटने में दिक्कत हो रही थी। साथ ही इस रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि जब कैमरा ऑफ हुए तो इस WWE सुपरस्टार ने मदद मांगी। लाइव टीवी के दौरान MVP ने कोई मदद नहीं ली लेकिन बाद में उनसे ज्यादा देर तक नहीं रहा गया।

ये भी पढ़ें: 5 चीजें जो WWE में सैथ राॅलिंस और सिजेरो के फ्यूड के दौरान देखने को मिल सकती है

ये चोट MVP को किस तरह लगी और ये चोट कितनी गंभीर है इसके बारे में कुछ पता नहीं है। MVP का रेड ब्रांड में इस समय बहुत बड़ा रोल है और पिछले साल से लगातार वो एक्टिव हैं। द हर्ट बिजनेस के लीडर के रूप में अभी तक उन्होंने अहम भूमिका निभाई है। WWE ने हालांकि अभी तक इस दिग्गज की इंजरी के बारे में कोई अपडेट नहीं दिया है लेकिन MVP काफी मुश्किल में नजर आ रहे थे। Raw टॉक में भी कुछ दिक्कत उन्हें हुई थी हालांकि डेव मैल्टजर के अलावा अभी तक किसी ने इस बात का खुलासा नहीं किया है।

ये भी पढ़ें:रोमन रेंस के खिलाफ हुए मैच में केविन ओवेंस को लगी चोट को लेकर अपडेट सामने आया, WWE SmackDown में लिया अपना बदला

MVP को अगर ज्यादा सीरियस चोट लगी होगी तो फिर इससे काफी नुकसान होगा। MVP के साथ जो सुपरस्टार्स अभी काम कर रहे हैं वो शानदार परफॉर्मेंस दे रहे हैं। अगर MVP बाहर होते हैं तो फिर इन सुपरस्टार्स के लिए भी झटका होगा। MVP की उम्र इस समय 47 साल है और अगर अब उन्हें कोई गंभीर चोट लगती है तो उनका WWE करियर पूरी तरह खत्म हो सकता है। इससे पहले कई बार इंजरी के कारण इस दिग्गज का करियर अधर में लटका रहा है।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by PANKAJ
App download animated image Get the free App now