WWE में अनोई फैमिली का बहुत बड़ा रोल रहा है और आज भी इस फैमिली के कई सदस्य कंपनी में काम कर रहे हैं। WWE सुपरस्टार नाया जैक्स(Nia Jax) भी इसी महान परिवार से आती हैं। WWE में नाया जैक्स ने काफी सफलता पाई है और सभी को लगता है कि ये चीजें उन्हें फैमिली के नाम की वजह से मिली है। अब ऐसा लग रहा है कि नाया जैक्स का परिवार से नाता खत्म हो रहा है। इस बार ट्विटर पर काफी गुस्से में नाया जैक्स नजर आईं।ये भी पढ़ें:-WWE पर लगाए गए बहुत ही गंभीर आरोप, रोमन रेंस के भविष्य को लेकर चौंकाने वाला खुलासा, 154 किलो का तगड़ा रेसलर हुआ भावुकWWE सुपरस्टार नाया जैक्स ने दिया बहुत बड़ा बयाननाया जैक्स WWE में कई सालों से काम कर रही हैं। हाल ही में ट्विटर पर नाया जैक्स ने अपने परिवार को टारगेट किया, खासतौर पर टमिना पर वो ज्यादा ही भड़की हुई नजर आईं। नाया जैक्स ने कहा कि उनके परिवार ने उन्हें कभी सपोर्ट नहीं किया बल्कि इससे ज्यादा उनकी पार्टनर शायना बैजलर ने किया है।ये भी पढ़ें:-WWE इतिहास के सबसे लंबे सुपरस्टार को लेकर जॉन सीना के पिता ने जताई चिंता, कहा- ब्रॉन स्ट्रोमैन जैसा हाल ना हो जाएF*ck this family shit! “They say blood is thicker than water, but I remember plenty of times when water was there & blood wasn’t!”— 🦹🏽‍♀️ (@NiaJaxWWE) April 18, 2021नाया जैक्स ने इस बार फैमिली के खिलाफ काफी कठोर शब्दों का इस्तेमाल किया है। इस समय नाया जैक्स और शायना बैजलर की राइवलरी नटालिया और टमिना के साथ चल रही है। शायद ये बात उन्होंने इस स्टोरीलाइन को लेकर कही है। एक बार साफ है कि नाया जैक्स को परिवार की तरफ से काफी सपोर्ट मिला है।ये भी पढ़ें:-रोमन रेंस की जीत का कारण सामने आया, जॉन सीना को रिटायर करना चाहता है WWE चैंपियन, विंस मैकमैहन पर साधा गया निशानारोमन रेंस, टमिना, जे उसो इस समय एक्टिव रेसलर के रूप में काम कर रहे हैं और ये भी अनोई परिवार से आते हैं। नाया जैक्स ने इतने कड़े शब्दों का इस्तेमाल क्यों किया ये किसी को समझ नहीं आ रहा है लेकिन इस बार काफी कुछ उन्होंने परिवार को लेकर कह दिया है। आने वाले समय में टमिना भी इस चीज का जवाब दे सकती है। टमिना को नाया जैक्स ने निशाना बनाया है और शायद इस वजह से ही परिवार को लेकर भी काफी कुछ उन्होंने कर दिया।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।