WWE के ब्लैक वेडनेसडे की सालगिरह पर कई सुपरस्टार्स को उनके कॉन्ट्रैक्ट से रिलीज कर दिया गया। इन रिलीज में एक नाम पेयटन रॉयस (Peyton Royce) का भी था। इस निर्णय ने फैंस को चौंका दिया क्योंकि रॉयस ने रेसलमेनिया (WrestleMania) 37 के हफ्ते पहले ही लाइव टीवी पर परफॉर्म किया था।यह भी पढ़ें: WWE के मौजूदा चैंपियन ने रोमन रेंस को लेकर किया चौंकाने वाला खुलासा, WrestleMania में रचा था इतिहासरॉयस ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक बड़े पोस्ट के जरिए कंपनी से रिलीज होने के बाद अपनी फीलिंग्स को शेयर किया है।"भले ही मेरे दिल को मरम्मत की जरूरत है, लेकिन मैं कुछ लोगों को धन्यवाद देना चाहूंगी। मिस्टर मैकमैहन और ट्रिपल एच को मुझे मौका देने के लिए ढेर सारा धन्यवाद और अब मैं अपने पूरे जीवन में WWE में किए गए काम के समय का जश्न मनाउंगी। आपकी छत के नीचे मेरा एक सबसे बड़ा सपना पूरा हुआ है।"यह भी पढ़ें: WWE में ब्रॉक लैसनर के आखिरी मैच से पहले पॉल हेमन ने उन्हें क्या कहा था"मैं अपने शानदार फैंस का शुक्रिया भी अदा नहीं कर सकती हूं। आप सभी मेरे पैशन को बढ़ाने का काम करते हैं। सालों से आप द्वारा दिए गए प्यार के लिए मैं आपका धन्यवाद नहीं कर सकती हूं। आपके बिना शायद मुझे मौका नहीं मिला होता।"यह भी पढ़ें: द ग्रेट खली ने WWE WrestleMania 37 में रोमन रेंस की जबरदस्त जीत के बाद उन्हें खास अंदाज में दी बधाईThank you ❤️ pic.twitter.com/IVig0sl4pN— Cassie Lee (@CassieLee) April 16, 2021इसके अलावा रॉयस ने लॉकर रूम में साथ काम कर चुके सभी सुपरस्टार्स को भी धन्यवाद कहा। उन्होंने कहा कि वह साथ काम किए लोगों को और उनकी दोस्ती को मिस करने वाली हैं। रॉयस ने कहा कि उन्होंने अपने दोस्तों, परिवार और अपने देश का नाम गर्व से ऊंचा किया है।पूर्व WWE सुपरस्टार अपने पति के लिए भी रॉयस ने लिखा प्यारा संदेशअपने संदेश की समाप्ति करते हुए रॉयस ने अपने पति के लिए भी प्यारा संदेश लिखा है। उन्होंने 2019 में पूर्व WWE और वर्तमान AEW सुपरस्टार शॉन स्पियर्स से शादी की थी।"यहां मेरे पूरे सफर के दौरान मेरे पति मेरे लिए दीवार बने रहे और मुझे रास्ता दिखाते रहे। उनका प्यार और सपोर्ट पाकर मैं खुद को लकी मानती हूं। मुझमें और मेरे विजन में भरोसा दिखाने के लिए बाबा तुम्हारा धन्यवाद। आप से ही मेरा पूरा जीवन है।"WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।