WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन ने रचा इतिहास, Roman Reigns समेत कई दिग्गजों को छोड़ते हुए जीता बहुत ही बड़ा अवॉर्ड 

seth rollins named wrestler of the year pwi
WWE के मौजूदा चैंपियन को मिला बहुत बड़ा सम्मान

WWE: सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) पिछले साल WWE Night of Champions में एजे स्टाइल्स (Styles) को हराकर नए वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बने थे। वो अभी तक ड्रू मैकइंटायर (Drew Mcintyre) और शिंस्के नाकामुरा (Shinsuke Nakamura) समेत कई नामी सुपरस्टार्स को हराकर अपने टाइटल को डिफेंड कर चुके हैं। अब उन्होंने एक ऐसी उपलब्धि हासिल की है, जिसमें उन्होंने रोमन रेंस (Roman Reigns) को भी पीछे छोड़ दिया है।

Pro Wrestling Illustrated ने फैंस द्वारा मिले वोट के हिसाब से सैथ रॉलिंस को 2023 में रेसलर ऑफ द ईयर के खिताब से नवाजा है। सोशल मीडिया पर मौजूदा वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन की तस्वीर भी शेयर की गई है, जिसमें वो 'रेसलर ऑफ द ईयर' की शील्ड लेकर खड़े हैं।

इससे पूर्व सितंबर 2023 में PWI ने साल के 500 सबसे बेहतरीन रेसलर्स की लिस्ट जारी की थी, जिसमें AEW, NJPW, AAA और Impact Wrestling के रेसलर्स भी शामिल रहे। उस लिस्ट में सैथ रॉलिंस को पहला स्थान मिला था, जिसमें उन्होंने रोमन रेंस, गुंथर और कोडी रोड्स समेत कई बेहतरीन रेसलर्स को पछाड़ा था।

WWE WrestleMania 40 को मिस कर सकते हैं Seth Rollins

आपको बता दें कि WWE Raw के हालिया एपिसोड में सैथ रॉलिंस ने जिंदर महल को हराकर अपनी वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप को रिटेन किया था। उस मैच के दौरान रॉलिंस को घुटने में चोट आई थी, जिससे उनके WrestleMania 40 के प्लान्स पर संकट के बादल छाए हुए हैं।

Wrestling Observer Newsletter ने अपनी रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा करते हुए बताया है कि रॉलिंस की चोट इतनी गंभीर है कि उन्हें पूरी तरह रिकवर करने में कम से कम 3 महीनों का समय लग सकता है। डेव मैल्टज़र ने कहा:

"अगर सैथ रॉलिंस को कुछ महीनों का ब्रेक लेना पड़ा तो ये उसके लिए बहुत बेकार समय होगा। वो चैंपियन हैं और उन्हें बड़ी स्टोरीलाइन के लिए तैयार किया जा रहा है। मैं नहीं बता सकता कि क्या उन्हें एक हफ्ते, 3 महीने या 8 महीने के लिए इन-रिंग एक्शन से दूर रहना होगा, लेकिन इतना जरूर है कि वो इससे निराश हो जाएंगे और उनका मोमेंटम भी कमजोर पड़ जाएगा। अगर उन्हें 3 महीनों का ब्रेक लेना पड़ा तो भी उनके लिए अच्छा नहीं होगा क्योंकि वो WrestleMania 40 को मिस कर सकते हैं।"

Quick Links

Edited by Ujjaval
App download animated image Get the free App now