Becky Lynch Beautiful Photos: बैकी लिंच (Becky Lynch) ने कई महीनों से WWE से दूरी बनाई हुई है। बता दें, बैकी को एक वक्त WWE के 4 हॉर्सविमेन में से एक माना जाता था और लिंच ने कंपनी में विमेंस रेवोल्यूशन लाने में अहम भूमिका निभाई थी। मौजूदा समय में WWE में बैकी लिंच की कमी खलने लगी है। संभव है कि कंपनी उनकी 2025 Royal Rumble मैच के जरिए वापसी करा सकती है। बता दें, बैकी लिंच ने सैथ रॉलिंस को अपना हमसफर बनाया है और इन दोनों को रॉक्स नाम की बेटी भी है।
बैकी ने अपनी बेटी को पर्याप्त समय देने के लिए ही शायद इतना लंबा ब्रेक लिया है। लिंच ब्रेक के दौरान सोशल मीडिया पर निजी जिंदगी से जुड़ी तस्वीरें शेयर करके फैंस को अपडेट देती रहती हैं। उन्होंने 30 जनवरी को अपना 38वां जन्मदिन मनाया। आइए ज्यादा देर ना करते हुए WWE सुपरस्टार बैकी लिंच की पर्सनल लाइफ से जुड़ी 5 खूबसूरत तस्वीरों पर एक नज़र डालते हैं।
WWE सुपरस्टार बैकी लिंच की पर्सनल लाइफ से जुड़ी 5 खूबसूरत तस्वीरें:
(बैकी लिंच ने यह तस्वीर अपनी बेटी रॉक्स के जन्म के तीन साल पूरे होने के खास मौके पर पोस्ट की थी। इस तस्वीर में सैथ रॉलिंस भी नज़र आ रहे हैं। बैकी ने यह तस्वीर पोस्ट करके रॉक्स की खूबियां बताते हुए उन्हें हैप्पी बर्थडे कहा था।)
(बैकी लिंच और सैथ रॉलिंस जून 2021 में शादी के बंधन में बंधे थे। बैकी ने पिछले साल अपनी शादी की तीसरी सालगिरह पर वेडिंग से जुड़ी खास तस्वीर पोस्ट करके खुद को लकी बताया था।)
(बैकी लिंच ने यह तस्वीर Elimination Chamber 2024 विजेता बनने के बाद पोस्ट की थीं। बैकी फोटो में ऑस्ट्रेलिया में पाए जाने वाले कोआला को गोद में लिए हुए हैं। लिंच ने कहा कि वो ऑस्ट्रेलिया Elimination Chamber जीतने और कोआला को गोद में लेने के लिए ही आई थीं।)
(बैकी लिंच ने पिछले साल राइकर ब्रदर्स से फोटोशूट कराया था। बैकी ने इस फोटोशूट के दौरान अलग-अलग पोज और कॉस्टयूम में तस्वीरें खिंचाई थीं।)
(बैकी लिंच ने यह तस्वीर 27 मई 2024 को Raw में अपना आखिरी WWE मैच लड़ने के दो हफ्ते बाद पोस्ट की थी। बैकी ने इस पोस्ट के जरिए WWE को मिस करने के संकेत दिए थे।)