"मैं Roman Reigns vs CM Punk मैच देखना चाहूंगी" - फेमस WWE Superstar ने बहुत बड़े महामुकाबले को देखने की जताई इच्छा

cm punk vs roman reigns wwe
फेमस WWE सुपरस्टार ने सीएम पंक vs रोमन रेंस मैच को देखने की इच्छा जताई

CM Punk: सीएम पंक (CM (Punk) की WWE में वापसी के बाद काफी लोग जानने के इच्छुक हैं कि आखिर उनकी पहली फिउड किस सुपरस्टार के साथ शुरू हो सकती है। लोग पंक के फ्यूचर को लेकर उत्साहित हैं, जिनमें सोन्या डेविल (Sonya Deville) का नाम भी शामिल हैं। अब डेविल ने CM Punk के फ्यूचर अपोनेंट्स को लेकर बड़ा बयान दिया है।

सोन्या डेविल फिलहाल चोटिल हैं और उन्होंने हाल ही में Sony Sports Network को दिए इंटरव्यू में पंक के होने वाले मैचों पर चर्चा करते हुए कहा:

"मैं सीएम पंक vs कोडी रोड्स मैच देखना चाहती हूं और उनका रैंडी ऑर्टन के साथ मैच भी देखने की इच्छुक हूं। इसके अलावा उनका रोमन रेंस के साथ मैच भी दिलचस्प रह सकता है। पुरानी स्टोरीलाइंस को आधार बनाकर कई दिलचस्प स्टोरीलाइंस को रचा जा सकता है, वहीं कुछ नई फिउड्स भी धमाल मचा सकती हैं।"

डेविल ने अपनी बात को जारी रखते हुए कहा:

"मैं गुंथर की बहुत बड़ी फैन हूं। उन्होंने Survivor Series 2023 में द मिज़ के खिलाफ शानदार जीत दर्ज की। यहां CM Punk के लिए कई नए और फ्रेश एंगल की शुरुआत की जा सकती है।"

Sonya Deville ने CM Punk की WWE में वापसी पर क्या कहा?

ये बात किसी से छुपी नहीं है कि CM Punk आज प्रो रेसलिंग इंडस्ट्री के सबसे विवादित रेसलर्स में से एक हैं और एक बड़े विवाद के चलते ही उन्हें AEW ने निकाला था। इसके बावजूद सोन्या डेविल का मानना है कि पंक का आना WWE के लिए बिजनेस की दृष्टि से अच्छा फैसला साबित हो सकता है।

उन्होंने कहा:

"जहां विवाद होते हैं, वहां की रेटिंग्स भी बढ़ जाती हैं क्योंकि लोगों को ड्रामा पसंद होता है। सीएम पंक बहुत प्रतिभाशाली हैं। मेरी उनसे कभी मुलाकात नहीं हुई क्योंकि मेरे WWE करियर के शुरू होने से पहले वो यहां से जा चुके थे। मैं व्यक्तिगत तौर पर उन्हें नहीं जानती, लेकिन उनकी उपलब्धियों से वाकिफ हूं। मुझे लगता है कि उनका वापस आना बिजनेस की दृष्टि से अच्छा फैसला है और देखने को उत्साहित हूं कि वो इस बार क्या धमाल मचाते हैं।"

उन्होंने आगे कहा:

"वो दुनिया के सबसे चर्चित रेसलर्स में से एक हैं। फैंस कई सालों से उनके बारे में बात करते रहे हैं। जब बिजनेस की बात हो रही हो तो उन्हें कैसे नजरंदाज किया जा सकता है। मैं ट्रिपल एच की उस बात का समर्थन करती हूं जब उन्होंने कहा था कि अगर फैंस किसी चीज़ की मांग करते हैं तो वो उन्हें मिलना भी चाहिए। ये बिजनेस की दृष्टि से लिया गया अच्छा फैसला है।"

Quick Links

Edited by Aakanksha
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications