Tommaso Ciampa Fails To RKO Randy Orton: WWE में कई सालों से रैंडी ऑर्टन काम (Randy Orton) कर रहे हैं। वो लॉकर रूम के लीडर हैं और एक ऐसे इंसान हैं जो मौजूदा सुपरस्टार्स को आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं। WWE सुपरस्टार टॉमैसो चैम्पा (Tommaso Ciampa) ने इस बार उन्हें आरकेओ मारने की कोशिश की लेकिन सफलता नहीं मिली।
रैंडी ऑर्टन करीब दो साल तक रिंग से बाहर रहे। पिछले साल Survivor Series में उन्होंने जबरदस्त वापसी कर बवाल मचाया। इसके बाद से वो कई स्टोरीलाइन का हिस्सा रहे। मौजूदा समय में वो द ब्लडलाइन के साथ फ्यूड में शामिल हैं। वापसी के बाद से उनकी सबसे बड़ी उपलब्धि King of the Ring टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचना है।
हाल ही में टॉमैसो चैम्पा ने रैंडी ऑर्टन को आरकेओ मारने की कोशिश की थी। इस हफ्ते चैम्पा ने बैकस्टेज एक बार फिर आरकेओ मारने की कोशिश की लेकिन नाकाम रहे। बड़ी बात ये रही कि ऑर्टन बिना पलक झपकाए अटैक से आसानी से बच गए और चलते बने।
पिछले महीने King of the Ring टूर्नामेंट के फाइनल में रैंडी ऑर्टन का सामना गुंथर से हुआ था। दोनों ने फैंस को अच्छा मैच दिया। हालांकि, अंत में विवादित जीत गुंथर को हासिल हुई। दरअसल जब गुंथर ने ऑर्टन को पिन किया तो उनका कंधा ऊपर उठा हुआ था। ये चीज रेफरी देख नहीं पाए। फैंस ने इसके बाद दोनों के बीच रीमैच की मांग की थी लेकिन अभी तक ये नहीं हुआ। SummerSlam में गुंथर अब वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच लड़ेंगे।
WWE Money in the Bank 2024 में होगा बहुत बड़ा मैच
ऑर्टन इस समय द ब्लडलाइन के खिलाफ राइवलरी में चल रहे हैं। उनका साथ कोडी रोड्स और केविन ओवेंस दे रहे हैं। जैकब फाटू ने पिछले हफ्ते ब्लू ब्रांड के एपिसोड में डेब्यू कर तीनों बेबीफेस स्टार्स की हालत खराब की थी। अब ब्लडलाइन और भी मजबूत हो गई है। Money in the Bank के लिए WWE ने बड़ा ऐलान भी कर दिया है। इस फैक्शन का मुकाबला कोडी, ऑर्टन और केविन के साथ होगा। इस मैच में भी काफी बवाल देखने को मिलेगा। सभी की नजरें फाटू के ऊपर होंगी। देखना होगा वो इस प्रीमियम लाइव इवेंट में क्या करेंगे।