इस हफ्ते WWE स्मैकडाउन में स्टैफनी मैकमैहन ने समरस्लैम के स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप मैच को लेकर बड़ी घोषणा की है। अगले हफ्ते स्मैकडाउन विमेंस टाइटल की नंबर-1 कंटेंडर बनने के लिए तीनों ब्रांड्स की सुपरस्टार्स के बीच बैटल रॉयल मैच लड़ा जाएगा।इस घोषणा के बाद सवाल उठना लाज़िमी है कि आखिर WWE समरस्लैम 2020 में बेली को उनके टाइटल के लिए चुनौती कौन देगा। इसी बात को ध्यान में रखते हुए इस आर्टिकल में हम ऐसी 5 सुपरस्टार्स के नाम आपके सामने रख रहे हैं जो स्मैकडाउन टाइटल के लिए नंबर-1 कंटेंडरशिप हासिल कर सकती हैं।ये भी पढ़ें: 5 बातें जो WWE ने इस हफ्ते स्मैकडाउन में इशारों-इशारों में बताईWWE स्मैकडाउन में आएंगी शायना बैज़लर#WWERaw Women's Champion stepped into battle against @QoSBaszler! pic.twitter.com/gt1MP0kvRl— WWE (@WWE) August 7, 2020इस बात को नकारा नहीं जा सकता कि शायना बैज़लर WWE रोस्टर की सबसे खतरनाक महिला रेसलर्स में से एक हैं। हाल ही में उन्होंने कहा है कि जैसे ही समरस्लैम में असुका, साशा बैंक्स को हराकर एक बार फिर रॉ विमेंस चैंपियन बनेंगी तो वो असुका को चैलेंज कर चैंपियन बनने वाली हैं।अगर ऐसा हुआ तो बेली और बैज़लर के बीच सर्वाइवर सीरीज में चैंपियन vs चैंपियन मैच होने के रास्ते खुल जाएंगे। आपको याद दिला दें कि पिछले साल सर्वाइवर सीरीज में NXT विमेंस चैंपियन रहीं बैज़लर को जीत मिली थी।टीगन नॉक्स.@ShotziWWE & @TeganNoxWWE_ bring the fight to @SashaBanksWWE & @itsBayleyWWE in this high-octane Women's Tag Team Title showdown. #WWENXT pic.twitter.com/poUYLI73zk— WWE (@WWE) June 18, 2020साशा बैंक्स और बेली पिछले 3 महीने के अंतराल में कई बार WWE विमेंस टैग टीम टाइटल्स को डिफेंड कर चुकी हैं। यहाँ तक कि वो NXT सुपरस्टार्स को भी हरा चुकी हैं। NXT में उनका सामना टीगन नॉक्स और शॉट्जी ब्लैकहार्ट से भी हुआ, लेकिन वो एक अच्छे मैच के बाद भी चैंपियन नहीं बन पाईं थी।उस हार के बाद भी नॉक्स का शानदार प्रदर्शन जारी है और फिलहाल 3 मैचों की विनिंग स्ट्रीक पर चल रहीं हैं। इसलिए अब अगर वो अपना बदला पूरा करने की चाह में स्मैकडाउन में आकर बैटल रॉयल के फाइनल्स में प्रवेश भी कर लेती हैं तो ये कोई चौंकाने वाली बात नहीं होगी। टीगन नॉक्स NXT की उभरती हुई स्टार्स में से एक हैं और बेली के सामने कड़ी चुनौती पेश कर सकती हैं।