8 मौके जब WWE सुपरस्टार्स ने चैरिटी में डोनेशन किया

WWE सुपरस्टार्स
WWE सुपरस्टार्स

WWE में सिर्फ रेसलिंग ही नहीं होती, बल्कि कई ऐसे काम भी किए जाते हैं जिससे लोगों का हित हो सके। इसकी वजह से हमें कई बार मेक-ए-विश फाउंडेशन के साथ किए गए काम देखने को मिलते हैं। ऐसे भी कई पल हैं जिनमें WWE सुपरस्टार्स अपने काम से ज्यादा अपनी सोसाइटी के लिए काम करते हुए नजर आते हैं।

ये भी पढ़ें: 5 पुरानी लड़ाइयाँ जो ऐज इस WWE रन के दौरान लड़ सकते हैं

इस आर्टिकल में हम आपको ऐसे ही आठ पलों के बारे में बताने वाले हैं जहाँ रेसलर्स ने समाज के लिए काफी अच्छा काम किया और कई लोगों के जीवन में उम्मीद की एक नयी किरण बनकर आए जबकि कई बार उससे भी बड़े स्तर पर अपने काम से प्रभाव ड़ाला। आइए बिना वक्त गवाएं उन पलों पर एक नजर ड़ालते हैं।

ये भी पढ़ें: 3 शानदार चीजें जो इस हफ्ते WWE Raw और SmackDown में जरूर होनी चाहिए

#8 WWE सुपरस्टार समोआ जो ने चैरिटी में दान किए अपने बाल

WWE सुपरस्टार समोआ जो रिंग में जितने शक्तिशाली नजर आते हैं वो उससे उलट असल जिंदगी में बेहद भावुक और मददगार हैं। यही वजह है कि जब उन्हें इस बात की जानकारी मिली कि एक कंपनी उन जरूरतमंद बच्चों को बाल प्रदान करती है जिन्हें किसी बीमारी के कारण अपने बाल खोने पड़ते हैं तो समोआ जो ने तुरंत ही इसमें अपना योगदान दिया।

समोअन मशीन ने अपने बाल काट दिए और उन्हें उस चैरिटी को दे दिया ताकि उससे बच्चों की मदद हो सके। रिंग और माइक में अपने एक्शन और आवाज से सैगमेंट में ऊर्जा ले आनेवाले समोआ जो ही इकलौते सुपरस्टार नहीं हैं जिन्होंने ये काम किया। इनके अलावा भी कई अन्य सुपरस्टार हैं जिन्होंने ऐसे काम किए हैं और अब हम आपको उनसे मिलवाते हैं।

ये भी पढ़ें: 5 मौके जब WWE लैजेंड्स ने वापसी करते हुए मौजूदा सुपरस्टार्स को चैलेंज किया

#7 WWE सुपरस्टार डेनियल ब्रायन ने अपने बाल चैरिटी को दे दिए

WWE सुपरस्टार डेनियल ब्रायन उन दिनों प्लेनेट चैंपियन वाला किरदार कर रहे थे जब उन्हें ये जानकारी मिली कि विग्स फॉर किड्स नाम की एक संस्था है जो कैंसर से पीड़ित बच्चों के लिए विग्स बनाती है। उन्हें ये भी जानकारी मिली कि ये चैरिटी लोगों ने कोई पैसा नहीं लेती है जो काफी अच्छी बात है।

ये भी पढ़ें: 7 WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने ब्रॉक लैसनर को हराया है

डेनियल ब्रायन इस बात से काफी इम्प्रेस हुए और चूँकि उनका किरदार बदलने वाला था तो उन्होंने इस चैरिटी को करना सही समझा। अपरॉक्स के साथ एक इंटरव्यू में डेनियल ब्रायन ने ये कहा कि उन्हें अपने किरदार को बदलना था लेकिन कम बाल और लंबी दाढ़ी के साथ उनका लुक खराब हो रहा था। यही वजह थी कि उन्होंने बाल और दाढ़ी दोनों ही ट्रिम कर लिए जिससे उनका किरदार और ये अच्छा काम दोनों एक साथ हो गए।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

#6 WWE सुपरस्टार मुस्तफा अली ने अपना पेचेक चैरिटी को दान कर दिया

WWE सुपरस्टार मुस्तफा अली Raw और SmackDown का हिस्सा बनने से पहले 205 लाइव का हिस्सा थे और इन सभी जगहों में उन्होंने अपने काम से लोगों को इम्प्रेस किया था। यही वजह थी कि उनकी एंट्री को काफी पसंद किया गया था लेकिन इसके बावजूद वो अपना इम्पैक्ट छोड़ने में कामयाब नहीं हुए।

अब जबकि अली रेट्रिब्यूशन के लीडर हैं तो उनका काम एक हील जैसा है लेकिन इससे उनके द्वारा किए गए अच्छे काम कम नहीं हो जाते हैं। 2019 में Super ShowDown में काम करने के बाद मिले पैसों को इन्होने चैरिटी वाटर नाम की संस्था को दे दिए जो डेवलपिंग देशों को ताजा, ठंडा पानी मुहैया कराता है।

#5 WWE सुपरस्टार केविन ओवेंस ने अपनी WWE शॉप से हुई कमाई को चैरिटी को दे दिया

WWE सुपरस्टार केविन ओवेंस रिंग में एक अलग किरदार में नजर आते हैं और वो मौजूदा समय में Elimination Chamber में रोमन रेंस के अगले विरोधी हो सकते हैं। केविन ओवेंस की 'जस्ट कीप फाइटिंग' टीशर्ट ने जब WWE शॉप में दस्तक दी तो ये कई लोगों के साथ एक अलग सा जुड़ाव बनाने में सफल रही।

यही वजह थी कि जब केविन ओवेंस को इसके बारे में पता चला तो केविन ने इस टीशर्ट से होने वाली कमाई को मानसिक स्वास्थ्य के लिए काम करने वाली दो संस्थाओं को दान करने की बात कही थी। केविन ओवेंस और WWE शॉप इस बात को जानते हैं कि उनके वहां से कितनी ज्यादा सेल और उससे कितना पैसा प्राप्त होता है।

#4 WWE सुपरस्टार टाइटस ओ'नील कंपनी के लिए काफी चैरिटी करते हैं

WWE सुपरस्टार टाइटस भले ही रिंग में ना नजर आते हों लेकिन वो रिंग के बाहर अपने काम से फैंस बना रहे हैं। यही वजह है कि वो लगातार ऐसा काम करते रहते हैं जिससे समाज को फायदा हो। डैरेन यंग के पूर्व टैग टीम पार्टनर अब अपने इन रिंग काम से सुर्ख़ियों में नहीं रहते हैं लेकिन वो लोगों के लिए काम करते रहते हैं जो उन्हें और भी ख़ास बना देता है।

यही वजह है कि उन्होंने 2020 में गिविंग ट्यूसडे के दौरान अपने काम से समाज में बदलाव लाने का प्रयास किया। गिविंग ट्यूसडे थैंक्सगिविंग के बाद मनाया जाता है और इस दौरान टाइटस की बुलार्ड फैमिली फाउंडेशन के द्वारा $127,500 रूपए चार अलग चैरिटी को दिए गए ताकि जरूरतमंद बच्चों और परिवारों को भरपेट भोजन खिलाया जा सके।

#3 WWE सुपरस्टार बतिस्ता ने अपने दोस्त की चैरिटी के बराबर ही दान किया

WWE सुपरस्टार बतिस्ता ने अपने काम को तथा अपने पैसे को और बेहतर किया जब वो रिंग से हॉलीवुड में चले गए। इसकी वजह से उनकी फैन फॉलोविंग बढ़ी लेकिन साथ में उनकी तरफ से चैरिटी को की जाने वाली मदद भी बेहतर होती गई। हमने आपको बताया कि टाइटस ने किस तरह से लोगों की मदद को हाथ बढ़ाए तो बतिस्ता ने भी उस चैरिटी में टाइटस के अलावा अपना योगदान दिया।

बतिस्ता ने टाइटस के ट्वीट का हवाला देते हुए कहा कि वो हर एक डोनेशन के मुकाबले में अपनी तरफ से $1 से $10,000 तक दान करेंगे। इसकी वजह से ना सिर्फ कई लोगों को बेहतर जीवन, भोजन और जीने के साधन मिले बल्कि उनका जीवन आगे बढ़कर और बेहतर होता चला गया।

#2 WWE सुपरस्टार द रॉक चैरिटी में दान करते रहते हैं

WWE सुपरस्टार द रॉक एक ऐसे सुपरस्टार हैं जो रिंग से बाहर जाते ही लोगों की मदद करने लगे। इन्होने 2006 में ड्वेन जॉनसन रॉक फाउंडेशन को स्थापित किया जो बेहद बीमार बच्चों के लिए काम करता था। इसके साथ साथ वो लोगों की, तथा अपने परिवार, दोस्तों और अन्य लोगों की मदद भी करते रहते हैं।

ऐसा नहीं है कि वो सिर्फ उन लोगों की मदद करते हैं जो उनके करीब हैं क्योंकि इन्होंने 2007 में यूनिवर्सिटी ऑफ मायामी को एक मिलियन डॉलर्स की डोनेशन दी थी ताकि वो अपने फुटबॉल फैसिलिटी को बेहतर कर सकें। इसके साथ साथ इन्होंने 2017 में हरीकेन हार्वी के पीड़ितों को मदद कर रहे प्रयासों में $25,000 का योगदान किया था। इन्होंने कई अन्य ऐसे काम किए हैं जो इन्हें सबसे पसंदीदा लोगों में से एक बनाता है।

#1 WWE सुपरस्टार जॉन सीना अपने समय और पेचेक को लेकर काफी उदार रहे हैं

WWE सुपरस्टार जॉन सीना रिंग के साथ साथ रिंग से बाहर भी काफी अच्छा काम करते हैं। यही वजह है कि उनका काम काफी पसंद किया जाता है और वो ऐसे सुपरस्टार हैं जो काफी दिल खोलकर लोगों को दान करते हैं और साथ ही छोटे बच्चों की विश भी पूरी करते रहते हैं।

इसका एक बड़ा उदहारण हमें तब देखने को मिला था जब एक इंसान ने सीटीसी आरआईपी के नाम से $40,000 डॉलर्स का दान किया था। ये डोनेशन पेज एक दिवंगत रेसलर के लिए बनाया गया था। अगर सीटीसी को ध्यान से समझा जाए तो उसका अर्थ क्राइम टाइम सीनानेशन होता है जो एक टैग टीम थी।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications