WWE में सिर्फ रेसलिंग ही नहीं होती, बल्कि कई ऐसे काम भी किए जाते हैं जिससे लोगों का हित हो सके। इसकी वजह से हमें कई बार मेक-ए-विश फाउंडेशन के साथ किए गए काम देखने को मिलते हैं। ऐसे भी कई पल हैं जिनमें WWE सुपरस्टार्स अपने काम से ज्यादा अपनी सोसाइटी के लिए काम करते हुए नजर आते हैं।ये भी पढ़ें: 5 पुरानी लड़ाइयाँ जो ऐज इस WWE रन के दौरान लड़ सकते हैंइस आर्टिकल में हम आपको ऐसे ही आठ पलों के बारे में बताने वाले हैं जहाँ रेसलर्स ने समाज के लिए काफी अच्छा काम किया और कई लोगों के जीवन में उम्मीद की एक नयी किरण बनकर आए जबकि कई बार उससे भी बड़े स्तर पर अपने काम से प्रभाव ड़ाला। आइए बिना वक्त गवाएं उन पलों पर एक नजर ड़ालते हैं।ये भी पढ़ें: 3 शानदार चीजें जो इस हफ्ते WWE Raw और SmackDown में जरूर होनी चाहिए#8 WWE सुपरस्टार समोआ जो ने चैरिटी में दान किए अपने बाल View this post on Instagram A post shared by Samoa Joe (@samoajoe_wwe)WWE सुपरस्टार समोआ जो रिंग में जितने शक्तिशाली नजर आते हैं वो उससे उलट असल जिंदगी में बेहद भावुक और मददगार हैं। यही वजह है कि जब उन्हें इस बात की जानकारी मिली कि एक कंपनी उन जरूरतमंद बच्चों को बाल प्रदान करती है जिन्हें किसी बीमारी के कारण अपने बाल खोने पड़ते हैं तो समोआ जो ने तुरंत ही इसमें अपना योगदान दिया।समोअन मशीन ने अपने बाल काट दिए और उन्हें उस चैरिटी को दे दिया ताकि उससे बच्चों की मदद हो सके। रिंग और माइक में अपने एक्शन और आवाज से सैगमेंट में ऊर्जा ले आनेवाले समोआ जो ही इकलौते सुपरस्टार नहीं हैं जिन्होंने ये काम किया। इनके अलावा भी कई अन्य सुपरस्टार हैं जिन्होंने ऐसे काम किए हैं और अब हम आपको उनसे मिलवाते हैं।ये भी पढ़ें: 5 मौके जब WWE लैजेंड्स ने वापसी करते हुए मौजूदा सुपरस्टार्स को चैलेंज किया#7 WWE सुपरस्टार डेनियल ब्रायन ने अपने बाल चैरिटी को दे दिए View this post on Instagram A post shared by Bryan Danielson (@bryanldanielson)WWE सुपरस्टार डेनियल ब्रायन उन दिनों प्लेनेट चैंपियन वाला किरदार कर रहे थे जब उन्हें ये जानकारी मिली कि विग्स फॉर किड्स नाम की एक संस्था है जो कैंसर से पीड़ित बच्चों के लिए विग्स बनाती है। उन्हें ये भी जानकारी मिली कि ये चैरिटी लोगों ने कोई पैसा नहीं लेती है जो काफी अच्छी बात है।ये भी पढ़ें: 7 WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने ब्रॉक लैसनर को हराया हैडेनियल ब्रायन इस बात से काफी इम्प्रेस हुए और चूँकि उनका किरदार बदलने वाला था तो उन्होंने इस चैरिटी को करना सही समझा। अपरॉक्स के साथ एक इंटरव्यू में डेनियल ब्रायन ने ये कहा कि उन्हें अपने किरदार को बदलना था लेकिन कम बाल और लंबी दाढ़ी के साथ उनका लुक खराब हो रहा था। यही वजह थी कि उन्होंने बाल और दाढ़ी दोनों ही ट्रिम कर लिए जिससे उनका किरदार और ये अच्छा काम दोनों एक साथ हो गए।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।