WWE का अगला पीपीवी सर्वाइवर सीरीज होने वाला है। ये पीपीवी 22 नवंबर (भारत में 23 नवंबर) को होने वाली है। WWE के लिए पीपीवी खास है क्योंकि उसमें अंडरटेकर 30 साल का जश्न मनाया जाएगा। WWE इसकी सूचना पहले ही रेसलिंग फैंस को दे चुका है।
WWE में दिग्गज अंडरटेकर को लगभग 30 साल हो गए हैं, इन सभी सालों ने अंडरटेकर ने वो मैच फैंस को दिए हैं जिसकी कल्पना करना मुश्किल है। अंडरटेकर ने पिछले 30 सालों से कंपनी में योगदान दिया है।
ये भी पढ़ें:- WWE TLC के लिए हुआ रोमन रेंस का 121 किलो के पूर्व चैंपियन के खिलाफ मैच बुक?
मार्क क्लावे (अंडरटेकर) एक वक्त WCW में थे लेकिन वहां उन्हें ज्यादा पहचान नहीं मिली। जिसके बाद उन्होंने WWE का रुख किया और कंपनी ने अंडरटेकर के नाम के साथ सर्वाइवर सीरीज 1990 में इनको डेब्यू करने का मौका दिया। डैडमैन के रुप में फैंस ने काफी पसंद किया लेकिन साल 2000 के करीब टेकर ने बाइक से आना शुरु किया और अपने किरदार में बदलाव किया।
ये भी पढ़ें: द अंडरटेकर के 3 ऐसे बेकार मैच जिनकी काफी आलोचना हुई और उन्हें नहीं लड़ने चाहिए थे
अंडरटेकर ने अपने करियर के दौरान कई सारे दिग्गजों के खिलाफ फ्यूड लड़ा है। योकोजुना, शॉन माइकल्स, ट्रिपल एच, द रॉक , जॉन सीना, ब्रॉक लैसनर और रोमन रेंस के लड़ाई की है। अब टेकर के सभी रुप को लेकर बाकी सुपरस्टार्स ने ट्रिब्यूट दिया है।
WWE के कई सुपरस्टार्स ने दिया स्पेशल ट्रिब्यूट
ये भी पढ़ें: रोमन रेंस को बुरी तरह हराने वाले फेमस सुपरस्टार की वापसी का ऐलान, हाल ही में लगी थी बेहद गंभीर चोट
बता दें कि रेसलमेनिया 36 में एजे स्टाइल्स के खिलाफ डैडमैन ने आखिरी मैच लड़ा था जिसके बाद उन्होंने अलविदा बोल दिया था। अंडरटेकर ने रेसलमेनिया में 27 मैच लड़े हैं और 25 जीते हैं। ब्रॉक लैसनर और रोमन रेंस ही सिर्फ डैडमैन को ग्रैंड स्टेज पर हरा पाए हैं। अब देखना होगा अंडरटेकर क्या सर्वाइवर सीरीज में दस्तक देकर क्या करते हैं।