WWE Superstar Spectacle के लिए भारत आए रेसलर्स की यात्रा रही बहुत कठिन, रिपोर्ट में ट्रेवल को लेकर आई अहम जानकारी

Pankaj
WWE Superstar Spectacle को लेकर रिपोर्ट में अहम बात
WWE Superstar Spectacle को लेकर रिपोर्ट में अहम बात

Superstar Spectacle: WWE Superstar Spectacle का आयोजन 8 सितंबर को भारत के हैदराबाद में हुआ था। इस शो में कंपनी के टॉप सुपरस्टार्स ने हिस्सा लिया। WWE दिग्गज जॉन सीना भी एक्शन में दिखाई दिए थे। मेन इवेंट में उन्होंने शानदार मुकाबला लड़ा था।

इस रात की शुरूआत सैमी ज़ेन और केविन ओवेंस ने ड्रू मैकइंटायर के साथ मिलकर इंडस शेर से की। भारतीय फैंस भाग्यशाली थे कि उन्हें शो में दो चैंपियनशिप मैच देखने को मिले। गुंथर ने शैंकी के खिलाफ अपनी इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप रिटेन की। वहीं रिया रिप्ली ने नटालिया को हराकर अपनी विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप बरकरार रखी।

रात का मुख्य आकर्षण का केंद्र जॉन सीना थे। उन्होंने सैथ रॉलिंस के साथ मिलकर इम्पीरियम के जियोवानी विंची और लुडविग काइजर का सामना किया। रॉलिंस और सीना ने शानदार जीत हासिल की।

ज्यादातर फैंस जानते हैं कि WWE सुपरस्टार की जिंदगी आसान नहीं होती है। वो हमेशा सड़क पर रहते हैं, अपने फैंस का मनोरंजन करने के लिए दुनिया भर के स्थानों की यात्रा करते हैं। पिछले शुक्रवार को Superstar Spectacle के लिए कई प्रतिभाएं हैदराबाद में थीं।

PW Insider की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि परफॉर्मर सुरक्षित रूप से यूएसए पहुंच गए और वापस अपने काम पर आ गए। जबकि उनकी भारत यात्रा "बहुत कठिन" थी, भारत में भीड़ जोरदार और जोशपूर्ण थी।

हमें बताया गया है कि यह यात्रा बहुत कठिन थी क्योंकि इसमें हर तरफ से 19 घंटे की उड़ानें थीं, प्रतिभाओं का उतरना, सीधे मीडिया इंटरव्यू में जाना, फिर लाइव प्रदर्शन करना और अगले 19 घंटों के लिए हवाई अड्डे पर वापस जाना।

WWE दिग्गज John Cena ने दिया था शानदार प्रोमो

Superstar Spectacle के अंत में जॉन सीना ने भारतीय फैंस को इमोनशनल संदेश भी दिया था। उन्होंने कहा,

मैं बस यही चाहता था कि हर कोई सुन सके कि मैं क्या कह रहा हूं। मुझे आज रात जो कहना है वह मेरे लिए बहुत मायने रखता है। मुझे आज रात यहां रहने की अनुमति देने के लिए धन्यवाद। आप जानते हैं, कभी-कभी हम अंदर कुछ महसूस करना हमें भावनात्मक रूप से पकड़ लेता है। मैं इसे आप सभी के साथ साझा करना चाहता हूं, आप मुझे बता सकते हैं कि मैं अकेला हूं या नहीं लेकिन मैं इसे फिर भी साझा करने जा रहा हूं। मैं इस पल की कल्पना 20 सालों से कर रहा हूं। मैं आज रात यह कहकर समाप्त करना चाहता हूं कि यह पल मेरी कल्पना से कहीं अधिक महान है।

Quick Links

Edited by Pankaj
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications