WWE में IPL की तर्ज पर हो नीलामी तो 5 सुपरस्टार्स जो शायद किसी ब्रांड में नहीं जाएंगे

WWE में अगर IPL की तर्ज पर हो नीलामी
WWE में अगर IPL की तर्ज पर हो नीलामी

भारत में क्रिकेट के खेल का एक अलग ही क्रेज़ है, जहां गली-गली में बच्चे क्रिकेट खेलते हुए मिल ही जाते हैं। इन दिनों सभी की नजरें 18 फरवरी को होने वाले IPL ऑक्शन पर टिकी हुई हैं। एक तरफ क्रिकेट है वहीं WWE का भारतीय फैनबेस भी कम नहीं है। यहां तक कि भारत WWE के सबसे बड़े मार्केट्स में से एक है।

IPl 2021 ऑक्शन में ढेरों खिलाड़ियों पर बोली लगाई जाएगी, दूसरी ओर WWE के रोस्टर में भी सबसे बड़ी क्रिकेट लीग्स में से एक की तरह कई मार्की सुपरस्टार्स हैं, जिन्हें हर कोई अपने साथ जोड़ने का इच्छुक होता है। लेकिन इस बीच IPL में ऐसे कई खिलाड़ी होते हैं, जिनपर कोई बोली नहीं लगाता।

ये भी पढ़ें: WWE में IPL की तर्ज पर हो नीलामी तो सबसे महंगे बिकेंगे ये 14 सुपरस्टार्स

WWE में भी काफी संख्या में सुपरस्टार्स होते हैं जिन्हें बहुत कम ऑन-स्क्रीन टाइम मिल पाता है। इसलिए अगर WWE में भी IPL की तरह नीलामी हो तो कुछ ऐसे भी सुपरस्टार्स बचे होंगे, जो शायद किसी भी ब्रांड में नहीं जाएंगे।

ये भी पढ़ें: 5 रियल लाइफ कपल्स जो WWE में चैंपियन रह चुके हैं

WWE सुपरस्टार एलिस्टर ब्लैक

एलिस्टर ब्लैक
एलिस्टर ब्लैक

एलिस्टर ब्लैक को अपना WWE मेन रोस्टर डेब्यू किए पूरे 2 साल हो चुके हैं, दुर्भाग्यवश इस 2 साल के सफर में वो एक भी चैंपियनशिप नहीं जीत पाए हैं। मेन रोस्टर डेब्यू के समय उन्हें WWE के फ्यूचर टॉप सुपरस्टार्स में से एक की संज्ञा दी जा रही थी।

2020 Draft में Raw से SmackDown ब्रांड में आने से पहले ब्लैक, केविन ओवेंस के खिलाफ फ्यूड का हिस्सा थे। सबसे खराब बात तो ये है कि उन्होंने अक्टूबर 2020 के एक Raw एपिसोड के बाद रिंग में कदम तक नहीं रखा है।

ये भी पढ़ें: 6 बड़े सुपरस्टार्स जिन्हें WWE छोड़ने के बाद ज्यादा सफलता मिली

कोई खास स्टोरीलाइन ना मिलने, लगातार मैचों में हार मिलने के कारण उनकी स्टार पावर कम हो चुकी है। इसलिए IPL की तरह नीलामी होने पर शायद ही कोई मेन रोस्टर ब्रांड उन्हें अपना हिस्सा बनाना चाहेगी।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

डियो मैडिन/मेस

रेट्रीब्यूशन मेंबर मेस
रेट्रीब्यूशन मेंबर मेस

डियो मैडिन जिन्हें रेट्रीब्यूशन में मेस के नाम से जाना जाता है। वो एक इन रिंग परफॉरमर से पहले Raw में कमेंटेटर की भूमिका निभाते थे। नवंबर 2019 में ब्रॉक लैसनर द्वारा किए गए अटैक के कारण वो चर्चा में आए थे।

उन्हें Raw में निरंतर टैग टीम और सिंगल्स मैच मिलते रहे हैं, लेकिन मेस को रिंग में परफॉर्म करते देख स्पष्ट पता चलता है कि उन्हें अभी अपनी स्किल्स में काफी सुधार की जरूरत है। दूसरी ओर क्राउड से रिस्पांस ना बटोर पाना भी उनके लिए IPL की तर्ज पर WWE के ऑक्शन में मुसीबत बन सकता है।

टमिना

टमिना
टमिना

टमिना WWE हॉल ऑफ फेमर जिमी स्नूका की बेटी हैं और साल 2010 से ही विंस मैकमैहन के प्रोमोशन से जुड़ी रही हैं। इस एक दशक लंबे सफर में वो कई बार विमेंस चैंपियनशिप स्टोरीलाइंस का हिस्सा रहीं, लेकिन कभी चैंपियन नहीं बन पाईं।

फिलहाल वो किसी स्टोरीलाइन का हिस्सा नहीं हैं, यहां तक कि उन्हें ऑन-स्क्रीन आने का मौका भी कभी-कभी ही मिल पाता है। उन्हें ना अच्छी स्टोरीलाइन मिली हुई है और ना ही अच्छा मोमेंटम प्राप्त है, इसलिए शायद ही कोई ब्रांड उन्हें अपने साथ लेना चाहेगी।

जैक्सन राइकर

जैक्सन राइकर और इलायस
जैक्सन राइकर और इलायस

जैक्सन राइकर दिसंबर 2020 में पूर्ण रूप से WWE मेन रोस्टर का हिस्सा बने, जहां इन दिनों वो इलायस के पार्टनर बने हुए हैं। उनका मेन रोस्टर का अभी तक का सफर उतार-चढ़ाव भरा रहा है, फिलहाल उन्हें कोई भी पुश मिलने की संभावना ना के बराबर है।

इससे पहले वो NXT में द फॉरगॉटन सन्स के मेंबर थे, वहां भी उन्हें ज्यादा सफलता प्राप्त नहीं हुई थी। जाहिर तौर पर मेन रोस्टर में आने के बाद उनकी स्थिति और भी बिगड़ चुकी है, इसलिए शायद ही उन पर कोई ब्रांड बोली लगाना चाहेगी।

नटालिया

नटालिया
नटालिया

नटालिया वर्ल्ड-फेमस हार्ट फैमिली से संबंध रखती हैं और फिलहाल WWE में उसी परिवार की लीगेसी को आगे बढ़ा रही हैं। पूर्व डीवाज़ चैंपियन रह चुकी हैं और कई बड़ी उपलब्धियां भी अपने नाम की हैं, लेकिन अब फैंस से उन्हें उस तरह का रिस्पांस नहीं मिला जैसा कुछ साल पहले मिला करता था।

हाल ही में वो WWE Superstar Spectacle का भी हिस्सा बनीं, जहां उनकी और बेली की टीम को शार्लेट और सरीना संधू की टीम के खिलाफ हार मिली थी। सबसे खराब बात ये है कि पिछले एक साल से वो किसी भी चैंपियनशिप मैच का हिस्सा नहीं बनी हैं और फिलहाल किसी स्टोरीलाइन का हिस्सा भी नहीं हैं।

Quick Links