WWE सुपरस्टार्स की आने वाली 9 फिल्में, भारतीय सुपरस्टार अमिताभ बच्चन के साथ आएगा नजर

जॉन सीना और अमिताभ बच्चन
जॉन सीना और अमिताभ बच्चन

WWE सुपरस्टार्स को ऑन-स्क्रीन परफ़ॉर्म करने के लिए अपनी एक्टिंग स्किल्स पर बहुत मेहनत करनी होती है। दुनिया में WWE के शोज़ को देख रहे करोड़ों लोग एक छोटी से भी गलती को पकड़ कर चंद मिनटों में सोशल मीडिया पर खूब आलोचना करते हैं।

एक्टिंग की मदद से ही वो हील या बेबीफेस सुपरस्टार के किरदार को अच्छे से निभा पाते हैं। कई WWE सुपरस्टार्स ने फिल्मी दुनिया में भी हाथ आजमाए हैं, कुछ ने अपार सफलता प्राप्त की तो कुछ खास सफलता प्राप्त नहीं कर पाए। WWE Studios भी हर साल कई फिल्म रिलीज़ करता है, लेकिन कई सुपरस्टार्स ने WWE के बाहर भी एक्टिंग में सफलता पाई है।

2021 की शुरुआत में फैंस जरूर नई और मनोरंजन फिल्मों के रिलीज़ होने की उम्मीद कर रहे होंगे। इसी बार को ध्यान में रखते हुए यहां हम आने वाली ऐसी 9 फिल्मों के बारे में आपको बताएंगे, जिनमें WWE सुपरस्टार्स ने अलग-अलग भूमिकाओं में अभिनय किया है।

ये भी पढ़ें: 5 रियल लाइफ कपल्स जो मौजूदा समय में WWE में साथ काम कर रहे हैं

WWE सुपरस्टार लाना Cosmic Sin में बड़ी भूमिका में नजर आएंगी

WWE में रुसेव की मैनेजर के रूप में कदम रखने वाली लाना अब कंपनी में अपनी एक अलग पहचान बना चुकी हैं। 2020 में लाना ने अपने यूट्यूब चैनल पर अपने आने वाले प्रोजेक्ट्स के बारे में बताया और कहा कि वो 'Cosmic Sin' में ब्रूस विल्स के साथ काम करने वाली हैं।

उन्होंने कहा, "मैं Cosmic Sin में ब्रूस विल्स के साथ काम करने को लेकर उत्साहित हूं। इसमें मैंने एक असासिन की भूमिका निभाई है। मैं एलियन्स के खिलाफ मानवता की रक्षा के मिशन पर निकली हूं और सबसे अच्छी स्नाइपर और सबसे अच्छी असासिन भी हूं।"

ये भी पढ़ें: 5 भारतीय प्रो रेसलर्स जो WWE में जगह बनाने में सफल रहे

फिल्म साइंटिस्ट्स और वॉरियर्स पर आधारित है जो एलियन्स के खिलाफ अपने गृह की रक्षा कर रहे हैं। कहा जा रहा है कि लाना को फिल्म में एक बड़ा किरदार मिला है, देखना दिलचस्प होगा कि फैंस से उन्हें कितना प्यार मिलता है।

ये भी पढ़ें: 5 रियल लाइफ कपल्स जो WWE में चैंपियन रह चुके हैं

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

जॉन सीना की 4 फिल्में रिलीज़ होनी हैं

जॉन सीना WWE में सबसे ज्यादा सफलता प्राप्त करने वाले सुपरस्टार्स में से एक हैं और उन्होंने फिल्मी करियर में भी अपार सफलता प्राप्त की है। सीना फिलहाल कई मूवी प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहे हैं। इनमें से एक Fast&Furious सीरीज का 9वां पार्ट F9 भी है, जिसमें द रॉक भी अभिनय कर रहे हैं।

Project X-Traction भी इसी साल रिलीज़ होनी है, जिसमें उन्होंने जैकी चैन के साथ काम किया है। इसके अलावा 'Peacemaker' और 'The Janson Directive And Vacation Friends' की भी 2021 का 2022 की शुरुआत में रिलीज़ होने की उम्मीद है।

भारतीय WWE सुपरस्टार सौरव गुर्जर

भारतीय WWE सुपरस्टार सौरव गुर्जर फिलहाल NXT रोस्टर का हिस्सा हैं जहां वो 'द इंडस शेर' टीम का हिस्सा हैं। इससे पहले सौरव भारतीय टीवी शो महाभारत में भी अभिनय कर चुके हैं। इन दिनों वो 'ब्रह्मास्त्र' नाम के फिल्म प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं, जिसके 2021 के अंतिम महीनों में रिलीज़ होने की उम्मीद की जा रही है।

फिल्म में रणबीर कपूर, अमिताभ बच्चन, आलिया भट्ट, डिम्पल कपाड़िया, शाहरुख खान भी अभिनय कर रहे हैं। भारतीय संस्कृति और उसके इतिहास पर आधारित इस फिल्म में सौरव के काम को देख जरूर फैंस उनकी सराहना करेंगे, क्योंकि वो पहले भी महाभारत में काम कर चुके हैं।

डॉल्फ जिगलर 'Heel' में काम करेंगे

youtube-cover

डॉल्फ जिगलर पिछले कई सालों से WWE के टॉप हील सुपरस्टार्स में से एक बने रहे हैं। जिगलर WWE के बाहर एक स्टैंड-अप कॉमेडियन के रूप में भी नाम कमा चुके हैं। इसके अलावा वो कई फिल्म और टीवी शोज़ में भी काम कर चुके हैं।

उनका अगला मूवी प्रोजेक्ट 'Heel' नाम की शॉर्ट फिल्म है। उन्हें कोई बड़ा किरदार तो नहीं मिला लेकिन फिल्म का नाम उनके WWE कैरेक्टर से पूरी तरह मेल खा रहा है। खास बात ये है कि फिल्म को डॉल्फ के भाई रायन नेमेथ ने लिखा है।

रोमन रेंस और बैकी लिंच 'Rumble' में साथ काम करेंगे

WWE Studios ने पिछले सालों में वेब सीरीज और टीवी शोज़ के प्रोडक्शन पर काफी ध्यान दिया है। साल 2021 में 'Rumble' नाम की एनिमेटेड फिल्म रिलीज़ होनी है, जिसमें मौजूदा समय के मुख्य WWE सुपरस्टार्स बैकी लिंच और रोमन रेंस भी काम करते हुए नजर आएंगे।

फिल्म की कहानी कुछ इस तरह है, "मॉन्स्टर रेसलिंग एक ग्लोबल स्पोर्ट है, जिसमें मॉन्स्टर्स के बीच रेसलिंग मैच होते हैं। विनी नाम की लड़की कम आंके जाने वाले एक मॉन्स्टर को कोचिंग देकर चैंपियन बनने में मदद करती है।"

Quick Links

Edited by Aakanksha
App download animated image Get the free App now