WWE सुपरस्टार्स को ऑन-स्क्रीन परफ़ॉर्म करने के लिए अपनी एक्टिंग स्किल्स पर बहुत मेहनत करनी होती है। दुनिया में WWE के शोज़ को देख रहे करोड़ों लोग एक छोटी से भी गलती को पकड़ कर चंद मिनटों में सोशल मीडिया पर खूब आलोचना करते हैं।
एक्टिंग की मदद से ही वो हील या बेबीफेस सुपरस्टार के किरदार को अच्छे से निभा पाते हैं। कई WWE सुपरस्टार्स ने फिल्मी दुनिया में भी हाथ आजमाए हैं, कुछ ने अपार सफलता प्राप्त की तो कुछ खास सफलता प्राप्त नहीं कर पाए। WWE Studios भी हर साल कई फिल्म रिलीज़ करता है, लेकिन कई सुपरस्टार्स ने WWE के बाहर भी एक्टिंग में सफलता पाई है।
2021 की शुरुआत में फैंस जरूर नई और मनोरंजन फिल्मों के रिलीज़ होने की उम्मीद कर रहे होंगे। इसी बार को ध्यान में रखते हुए यहां हम आने वाली ऐसी 9 फिल्मों के बारे में आपको बताएंगे, जिनमें WWE सुपरस्टार्स ने अलग-अलग भूमिकाओं में अभिनय किया है।
ये भी पढ़ें: 5 रियल लाइफ कपल्स जो मौजूदा समय में WWE में साथ काम कर रहे हैं
WWE सुपरस्टार लाना Cosmic Sin में बड़ी भूमिका में नजर आएंगी
WWE में रुसेव की मैनेजर के रूप में कदम रखने वाली लाना अब कंपनी में अपनी एक अलग पहचान बना चुकी हैं। 2020 में लाना ने अपने यूट्यूब चैनल पर अपने आने वाले प्रोजेक्ट्स के बारे में बताया और कहा कि वो 'Cosmic Sin' में ब्रूस विल्स के साथ काम करने वाली हैं।
उन्होंने कहा, "मैं Cosmic Sin में ब्रूस विल्स के साथ काम करने को लेकर उत्साहित हूं। इसमें मैंने एक असासिन की भूमिका निभाई है। मैं एलियन्स के खिलाफ मानवता की रक्षा के मिशन पर निकली हूं और सबसे अच्छी स्नाइपर और सबसे अच्छी असासिन भी हूं।"
ये भी पढ़ें: 5 भारतीय प्रो रेसलर्स जो WWE में जगह बनाने में सफल रहे
फिल्म साइंटिस्ट्स और वॉरियर्स पर आधारित है जो एलियन्स के खिलाफ अपने गृह की रक्षा कर रहे हैं। कहा जा रहा है कि लाना को फिल्म में एक बड़ा किरदार मिला है, देखना दिलचस्प होगा कि फैंस से उन्हें कितना प्यार मिलता है।
ये भी पढ़ें: 5 रियल लाइफ कपल्स जो WWE में चैंपियन रह चुके हैं
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।