दिवाली खुशियों का त्योहार है जिसे भगवान श्रीराम के चौदह वर्ष के वनवास से वापस आने के लिए मनाया जाता है। इसके अलावा धन की देवी लक्ष्मी के सम्मान में भी दिवाली का त्योहार मनाया जाता है।पूरा भारत इस समय दिवाली की तैयारियों में जुटा है, अक्सर देखा जाता रहा है कि दुनिया के बड़े-बड़े सेलिब्रिटी भी भारतीय लोगों को दिवाली की शुभकामनाएं देते हैं। इन सेलिब्रिटी में कई बड़े WWE सुपरस्टार्स भी शामिल रहते हैं।ये भी पढ़ें: 4 WWE सुपरस्टार्स जिनके सर्वाइवर सीरीज एलिमिनेशन ने सभी को चौंकाया16 बार के WWE वर्ल्ड चैंपियन जॉन सीना से लेकर जैफ हार्डी और मौजूदा स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियंस द स्ट्रीट प्रॉफिट्स समेत कई बड़े सुपरस्टार्स ने सभी भारतवासियों को दिवाली की ढेरों शुभकामनाएं भेजी हैं।ये बात भी किसी से छुपी नहीं है कि WWE सुपरस्टार्स को भारत आना बहुत पसंद है और कई बड़े सुपरस्टार्स भारत में आकार परफ़ॉर्म करने की इच्छा भी जाहिर कर चुके हैं।WWE समेत पूरे विश्व के लिए साल 2020 अच्छा नहीं रहा है लेकिन हम आशा करते हैं कि दिवाली का त्योहार जरूर पूरे विश्व को इस महामारी से लड़ने में एकजुट करेगा। इस आर्टिकल में देखिए किस तरह WWE सुपरस्टार्स ने दिवाली की शुभकामनाएं दी हैं।ये भी पढ़ें: WWE के भारतीय फैंस को 43 साल के दिग्गज ने दिया बहुत बा सरप्राइज़WWE सुपरस्टार्स ने दिवाली की शुभकमनाएं भेजीIt's HE, the guy you can't SEE, @JohnCena wishing the WWE Universe in #India a #HappyDiwali! pic.twitter.com/BfFxmHsTVz— WWE India (@WWEIndia) November 14, 2020जॉन सीना ने कहा, "मैं 16 बार का WWE चैंपियन सभी को दिवाली की शुभकामनाएं देता हूं, मजे करिए और सुरक्षित भी रहिए।""Good over Evil always prevails!" #Diwali @JEFFHARDYBRAND wishes everybody in #India a #HappyDiwali! pic.twitter.com/4UvZ8rlT4g— WWE India (@WWEIndia) November 13, 2020जैफ हार्डी ने कहा, "मैं सभी को दिवाली की शुभकामनाएं देता हूं, काश कि मैं भी आपके साथ होता लेकिन वो समय भी कभी ना कभी जरूर आएगा।"DING DONG! HELLO! The longest-reigning #SmackDown Women's Champion in history, @itsBayleyWWE wishes you a #HappyDiwali! #Diwali pic.twitter.com/Bwe5BQzWxV— WWE India (@WWEIndia) November 13, 2020.@DMcIntyreWWE wishes you all a very #HappyDiwali! #Diwali pic.twitter.com/MOwU99QfOR— WWE India (@WWEIndia) November 13, 2020ड्रू मैकइंटायर ने लोगों से दिवाली को अच्छे से सेलिब्रेट करने की मांग की और सभी के सुरक्षित रहने की भी कामना की।Fill your red cups with happiness & raise them high because The #StreetProfits @MontezFordWWE & @AngeloDawkins want to wish you a Happy & Safe #Diwali! #HappyDiwali pic.twitter.com/BSA7ZX2wVc— WWE India (@WWEIndia) November 13, 2020The EST of #WWE @BiancaBelairWWE wishes the entire @WWEUniverse in #India a #HappyDiwali! #Diwali pic.twitter.com/qpJlqXNpJD— WWE India (@WWEIndia) November 13, 2020Who wants samosas & Indian sweets? #Diwali pic.twitter.com/r92HMZxx5R— Bollywood Boyz (@BollywoodBoyz) November 13, 2020WWE सर्वाइवर सीरीज 2020 पीपीवी भी अब ज्यादा दूर नहीं है इवेंट में कई बड़े चैंपियन vs चैंपियन मैचों को शामिल किया गया है और अधिकतर WWE सुपरस्टार्स अगले पीपीवी की तैयारियों में जुटे हैं।ये भी पढ़ें: 5 चीजें जो WWE में 15 साल पहले होती थीं, लेकिन अब बैन हो चुकी हैं