WWE में आने से पहले काफी रैसलर्स, रैसलिंग से जुड़े हुए नहीं थे। काफी संख्या में ऐसे भी रहे हैं जिन्होंने एमेच्योर रैसलिंग से प्रोफेशनल रैसलिंग में कदम रखा है। जैसे कर्ट एंगल जिन्होंने हाल ही में रिटायरमेंट ली है और वो ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट भी रह चुके हैं। जैक स्वैगर और चैड गेबल अन्य बड़े नामों में से हैं जिन्होंने एमेच्योर रैसलिंग से प्रोफेशनल रैसलिंग में कदम रखा।
रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर जैसे बड़े सुपरस्टार अमेरिकन फुटबॉल(भारतीय भाषा में रग्बी) खिलाड़ी भी रह चुके हैं। कुछ बॉक्सर रहे हैं तो कुछ अन्य खेलों से भी जुड़े रहे। यानी WWE ने हमेशा से सभी खेलों पर अपनी नजर गढ़ाए रखी है, जो भी मैकमैहन फैमिली को काबिल नजर आता है उसे कंपनी से जोड़ लिया जाता है।
मगर पहली प्राथमिकता उसी को दी जाती है जिसकी फिजिक अच्छी हो और वो हैवीवेट कैटेगरी में आते हों। अब लियो रश के साथ यही समस्या है कि उनका बॉडीवेट कम है इसलिए उन्हें मेन रोस्टर में इन रिंग परफॉरमेंस कम ही करने को मिली हैं।
इस आर्टिकल में हम ऐसे कुछ WWE सुपरस्टार्स के नाम आपके सामने रख रहे हैं जिनकी बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन के आज भी दुनिया भर में चर्चे हैं।
# ब्रॉन स्ट्रोमैन
किसी भी खेल से जुड़े एथलीट की डायट आम व्यक्ति से बेहतर तो होती ही है और कैलोरीज़ में भी काफी फर्क होता है। द मॉन्स्टर अमंग मैन WWE से पहले स्ट्रॉंगमैन चैंपियनशिप्स में हिस्सा लिया करते थे और कुछ डोमेस्टिक चैंपियनशिप्स के वो चैंपियन भी रहे हैं।
डायट की बात करें तो उस समय वो प्रतिदिन आठ से दस हजार कैलोरीज़ का सेवन करते थे। जबकि किसी आम व्यक्ति के लिए एक दिन में ढाई से तीन हजार कैलोरीज़ काफी होती हैं। अब आप अंदाजा लगा सकते हैं कि आम व्यक्ति से तीन गुना ज्यादा खाना खाने से उनका बॉडीवेट भी 400 पाउंड से भी काफी अधिक था।
मगर WWE में आने के बाद उन्होंने अपनी फिजिक पर काम किया और अब उनकी बॉडी मस्कुलर हो गई है और उनका वजन 400 पाउंड से भी काफी नीचे आ गया है।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं
# रुसेव
इस बात को नकारा नहीं जा सकता कि रुसेव का एक हील से लेकर बेबीफेस सुपरस्टार तक का सफर बेहद ही शानदार रहा था। जब वो WWE में आए थे तो उनका बॉडीवेट 350 पाउंड से भी अधिक था। उनकी लंबाई इतनी नहीं है, जिसके कारण 350-400 पाउंड वजन उनकी बॉडी को सूट नहीं कर रहा था।
मगर समय के साथ उन्होंने मसल गेन करनी शुरू कीं और अपने बॉडी फैट को भी काफी हद तक कम किया है। हालांकि अभी भी उनका बॉडीवेट करीब 300 पाउंड को छू रहा है, लेकिन उन्होंने वजन में इतनी तो कमी लाई है जिससे उनके मूव्स में काफी तेजी आई है।
दुर्भाग्यवश उन्हें इस बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन के जरिये कोई सफलता मिलती नहीं दिख रही है। उन्हें देखकर अब ऐसा लगता ही नहीं कि वो तीन बार के यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन रह चुके हैं।
यह भी पढ़ें: 3 मौजूदा सुपरस्टार्स जो डीन एम्ब्रोज़ की तरह WWE को झटका दे सकते हैं
# जिंदर महल
सच कहे तो जिंदर महल को उनकी बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन के कारण ही WWE चैंपियन बनने का मौका मिला था। अपने करियर के शुरुआती दिनों में उनकी फिजिक इतनी शानदार नहीं थी। 3MB के दौर को याद करे तो इस टीम के सदस्यों में से किसी के भी पास मस्कुलर बॉडी नहीं थी।
साल 2014 में उन्हें WWE से रिलीज़ कर दिया गया और कुछ समय इंडिपेंडेंट सर्किट में बिताने के बाद एक बार फिर उनकी WWE में वापसी हुई और उन्होंने ऐसी बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन की कि पूरे WWE यूनिवर्स की आंखें फटी की फटी रह गईं।
यह भी पढ़ें: 7 मौजूदा WWE सुपरस्टार्स जो कंपनी छोड़ने का सोच रहे हैं
# ड्रू मैकइंटायर
3MB में जिंदर महल के साथी रहे ड्रू मैकइंटायर को भी WWE में पहली बार में सफलता हाथ नहीं लगी थी। मैकइंटायर बचपन से ही एक रैसलर बनने का सपना देखते थे, इंडिपेंडेंट सर्किट में काम किया WWE में काम किया परन्तु उन्हें सफलता नहीं मिली।
2018 में उन्होंने हील किरदार में वापसी की तो ऐसा लगने लगा था कि अब मैकइंटायर को अब पूरी दुनिया में अपना परचम लहराएँगे। उनकी बीवी भी एक फिटनेस ट्रेनर रही हैं, कहीं ना कहीं उन्हें अपनी बॉडी को ट्रांसफॉर्म करने में अपनी मिसेज का का साथ मिला है। अब उन्हें इंतज़ार है तो सिर्फ वर्ल्ड चैंपियन बनने का, जिसके लिए वो काफी समय से इंतज़ार कर रहे हैं।