सर्वाइवर सीरीज़ साल के सबसे बड़े चार पीपीवी इवेंटों में गिना जाता है। क्राउन ज्वेल के खत्म होने के बाद अब WWE और फैंस का ध्यान सर्वाइवर सीरीज़ पर टिक गया है। सर्वाइवर सीरीज़ के लिए मैचों की घोषणा इसी हफ्ते से शुरु हो गई है। ये WWE का इकलौता शो होता है, जिसमें रॉ के रैसलर स्मैकडाउन के रैसलरों के खिलाफ रिंग में उतरते हैं।
बीती रात क्राउन ज्वेल में ब्रॉन स्ट्रोमैन को मातकर देकर ब्रॉक लैसनर यूनिवर्सल चैंपियन बने। वहीं एजे स्टाइल्स ने भी समोआ जो के खिलाफ अपने टाइटल को डिफेंड किया। अब सर्वाइवर सीरीज़ में रॉ के सबसे बड़े चैंपियन ब्रॉक लैसनर का सामना स्मैकडाउन के चैंपियन एजे स्टाइल्स के साथ होगा। एजे स्टाइल्स और ब्रॉक लैसनर के बीच लगातार दूसरे साल चैंपियन vs चैंपियन मैच होगा।
पिछले साल सर्वाइवर सीरीज़ में हुए चैंपियन vs चैंपियन मैच में दोनों ही सुपरस्टार्स ने रिंग में अच्छा प्रदर्शन किया था। तब मैच को ब्रॉक लैसनर जीतने में कामयाब रहे थे। अब एजे स्टाइल्स की नजरें पिछले साल मिली हार का बदला लेने पर होंगी।
सर्वाइवर सीरीज़ 18 नवंबर (भारत में 19 नवंबर) को आयोजित की जाएगी। सर्वाइवर सीरीज़ को ट्रेडिशनल 5 ऑन 5 एलिमिनेशन मैचों के लिए जाना जाता है। अब चैंपियन vs चैंपियन मैच भी सर्वाइवर सीरीज़ का हिस्सा बन गए हैं।
सर्वाइवर सीरीज़ के लिए अभी तक 3 चैंपियन vs चैंपियन मैचों की घोषणा की गई है। रॉ विमेंस चैंपियन रोंडा राउज़ी का सामना स्मैकडाउन विमेंस चैंपियन बैकी लिंच, इंटरकॉन्टिनेंट चैंपयिन सैथ रॉलिंस का सामना यूएस चैंपियन शिंस्के नाकामुरा और एजे स्टाइल्स का सामना ब्रॉक लैसनर के साथ होगा। आने वाले दिनों में टैग टीम चैंपियंस के मैचों की भी घोषणा की जाएगी। इसके अलावा रॉ और स्मैकडाउन में पता चलेगा कि मेल और फीमेल रैसलरों के 5 ऑन 5 एलिमिनेशन मैचों में कौन से सुपरस्टार्स हिस्सा लेंगे और उन्हें कप्तान बनाया जाएगा।
WWE की ब्रेकिंग न्यूज़ और ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें