WWE Survivor Series: शो से पहले सभी मैचों के नतीजों की भविष्यवाणी

Who will win the big one this Sunday?

सर्वाइवर सीरीज 2018 का आयोजन लॉस एंजलिस के स्टेपल्स सैंटर में 18 नवंबर (भारत में 19 नवंबर) को किया जाएगा। ये सर्वाइवर सीरीज़ का 32वां संस्करण होगा। WWE ने शो के लिए लगभग सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। फैंस के साथ हम भी इस पीपीवी का बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

सर्वाइवर सीरीज के लिए कंपनी ने कई बड़े मुकाबले बुक किए हैं जिसमें ब्रॉक लैसनर बनाम डेनियल ब्रायन, शार्लेट फ्लेयर बनाम रोंडा राउज़ी, टीम रॉ बनाम टीम स्मैकडाउन, शिंस्के नाकामुरा बनाम सैथ रॉलिंस के मुकाबले प्रमुख हैं। सर्वाइवर सीरीज पीपीवी में होने वाले सभी मुकाबलों के नतीजे काफी दिलचस्प होने वाले हैं।

ऐसे में हम आपको इस पीपीवी से ठीक पहले हर मुकाबले के नतीजों की भविष्यवाणी बताने जा रहे हैं। तो आइए बिना किसी देरी के एक नज़र डालते हैं WWE सर्वाइवर सीरीज में होने वाले सभी मैचों के नतीजों की भविष्यवाणी पर।

# बडी मर्फी vs मुस्तफा अली- (WWE क्रूजरवेट चैंपियनशिप मैच)

This could be phenomenal

क्रजरवेट चैंपियनशिप के लिए बडी मर्फी और मुस्तफा अली आमने-सामने होंगे। इससे पहले सुपर शो डाउन में बडी मर्फी ने सिंगल्स मुकाबले में सैड्रिक एलैक्जेंडर को हराकर क्रूजरवेट चैंपियनशिप अपने नाम की थी। इस मुकाबले में बडी मर्फी ने शानदार परफॉर्मेंस से फैंस का दिल जीत लिया था।

ऐसे में सर्वाइवर सीरीज में फैंस को बडी मर्फी का एक और शानदार मुकाबला देखने को मिल सकता है। सबसे दिलचस्प बात यह है कि बडी मर्फी और मुस्तफा अली इससे पहले भी कई शानदार मुकाबले दे चुके हैं।

संभावित नतीजा: ईमानदारी से कहें तो इस मुकाबले में बडी मर्फी की जीत के साथ कूजरवेट टाइटल रिटेन करने की संभावना काफी है। इसके अलावा बडी मर्फी वर्तमान में टाइटल रखने के सबसे बड़े हकदार हैं। उनसे अच्छा चैंपियन फिलहाल उपलब्ध नहीं है।

WWE सर्वाइवर सीरीज़ से जुड़ी हर खबर, नई अपडेट्स पाने के लिए क्लिक करें

#टीम रॉ (बॉबी रूड-चैड गेबल, द एस्सेंशन, द बी-टीम, द लूचा हाउस पार्टी, द रिवाइवल) vs टीम स्मैकडाउन (द क्लब, द कोलंस, सैनिटी, द न्यू डे, द उसोज़)- 5 ऑन 5 टैग टीम एलिमिनेशन मैच

Enter caption

सर्वाइवर सीरीज के लिए कंपनी ने रॉ टैग टीम बनाम स्मैकडाउन लाइव टैग टीम के बीच मुकाबला बुक किया है। जहां रॉ टीम की ओर से बॉबी रूड-चैड गेबल, द एस्सेंशन, द बी-टीम, द लूचा हाउस पार्टी, द रिवाइवल नज़र आएंगे तो वहीं टीम स्मैकडाउन की ओर से द क्लब, द कोलंस, सैनिटी, द न्यू डे, द उसोज़ टैग टीम शामिल हैं।

बात करें इस मुकाबले की तो जिस तरह से इसकी बुकिंग की गई है उससे इसका परिणाम काफी विवादित रहने वाला है। मंड नाइट रॉ की जिन भी टैग टीमों को इस मुकाबले में शामिल किया गया है, वह ब्लू ब्रांड के मुकाबले काफी कमजोर हैं।

हालांकि द रिवाइवल के होने से चैड गेबल और बॉबी रूड कुछ अंतर जरूर ला सकते हैं लेकिन स्मैकडाउन लाइव टैग टीम कही ज्यादा बेहतर है। ऐसे में इस मुकाबले में स्मैकडाउन लाइव टैग टीम के जीतने की संभावना ज्यादा है।

अनुमान: रॉ टीम को हराएगी टीम स्मैकडाउन

#सैथ रॉलिंस (WWE इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन) vs शिंस्के नाकामुरा (WWE यूएस चैंपियन)- चैंपियन vs चैंपियन मैच

Will this steal the show

सर्वाइवर सीरीज में WWE ने सैथ रॉलिंस बनाम शिंस्के नाकामुरा के बीच मुकाबला बुक किया है जिसके लिए फैंस में जरा भी दिलचस्पी देखने को नहीं मिल रही है। हमारे ख्याल से अगर WWE यहां सैथ रॉलिंस के प्रतिद्वंदी के रूप में किसी और को लेता तो ज्यादा अच्छा होता।

इसके अलावा दोनों सुपरस्टार्स के बीच मुकाबले को लेकर कोई भी बिल्डअप देखने को नहीं मिला। सर्वाइवर सीरीज से पहले हुए स्मैकडाउन लाइव के एपिसोड में अच्छा मौका था कि शिंस्के नाकामुरा और सैथ रॉलिंस थोड़ी देर के लिए ही सही लेकिन उनका आमना-सामना जरूर हों।

WWE के पास अभी भी मौका है कि वह इस मुकाबले को दिलचस्प बनाने के बारे में विचार करें। कंपनी चाहे तो इस मुकाबले में डीन एम्ब्रोज़ का दखल करा फैंस को हैरान कर सकती है। डीन एम्ब्रोज़ की एंट्री सैथ रॉलिंस की हार का कारण बन सकती है।

अनुमान: शिंस्के नाकामुरा की जीत

#द बार (स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियन) vs AOP (रॉ टैग टीम चैंपियन)- चैंपियन vs चैंपियन मैच

Does the Bar stand a chance?

सर्वाइवर सीरीज में द बार और AOP चैंपियन बनाम चैंपियन मुकाबले में शामिल होंगे। इस मुकाबले के बारे में कोई भी बात करने से पहले हम आपको बताना चाहेंगे कि यह मुकाबला इस पीपीवी के सबसे हिट मुकाबले में से एक होने वाला है।

द बार पिछले कुछ समय से लगातार शानदार परफॉर्मेंस देते आ रहे हैं तो वहीं AOP जो NXT की सबसे शानदार टैग टीम होने के बाद अब रॉ टैग टीम चैंपियन बने चुके हैं। ऐसे में जब दो शानदार टीमें किसी मुकाबले में शामिल होंगी तो वह मुकाबला खुद ब खुद शानदार हो जाएगा।

वहीं बात करें अगर इस मुकाबले के संभावित परिणाम की तो हमारे ख्याल से इस मुकाबले में AOP का पलड़ा ज्यादा भारी है। इसकी संभावना ज्यादा है कि AOP यहां जीत हासिल करेंगे।

अनुमान: AOP की जीत

#टीम रॉ (टैमिना स्नूका, नाया जैक्स, मिकी जेम्स, रूबी रायट, नटालिया) vs टीम स्मैकडाउन (असुका, नेओमी, कार्मेला, सोन्या डेविल, एक का एलान बाकी)- विमेंस 5 ऑन 5 ट्रेडिशनल एलिमिनेशन मैच

Who will emerge victorious?

फैंस को सर्वाइवर सीरीज में टीम रॉ बनाम टीम स्मैकडाउन (विमेंस) के बीच 5 ऑन ट्रेडिशनल एलिमिनेशन मैच देखने को मिलेगा। इस मुकाबले में यह देखना अहम होगा कि WWE इसकी बुकिंग कैसे करती है और इस मुकाबले का नतीजा क्या रहता है।

हमारे ख्याल से इस मुकाबले का परिणाम थोड़ा निराशजनक रहने वाला है। मंडे नाइट रॉ को जहां एलेक्सा ब्लिस लीड कर रहीं हैं जिसमें 4 हील और बेबीफेस के रूप में नटालिया शामिल हैं। वहीं दूसरी ओर स्मैकडाउन में असुका ही केवल बड़ी सुपरस्टार हैं।

हमारे ख्याल से WWE को चाहिए कि टीम स्मैकडाउन के लिए आखिरी समय में निकी क्रॉस को शामिल कर इस मुकाबले को थोड़ा दिलचस्प बनाया जाए।

अनुमान: टीम रॉ की जीत, (असुका को एलिमिनेट करेंगी नाया जैक्स और टैमिना)

#ब्रॉक लैसनर (यूनिवर्सल चैंपियन) vs डेनियल ब्रायन (WWE चैंपियन) - चैंपियन vs चैंपियन मैच

Match of the night?

सर्वाइवर सीरीज में फैंस को अगर जिस मुकाबले का सबसे ज्यादा इंतजार है वह ब्रॉक लैसनर बनाम डेनियल ब्रायन के बीच होने वाला चैंपियन VS चैंपियन मुकाबला है। इस मुकाबले में पहले ब्रॉक लैसनर के सामने एजे स्टाइल्स को बुक किया गया था लेकिन हाल ही में हुए स्मैकडाउन लाइव के एपिसोड में डेनियल ब्रायन ने सभी को चौंकाकर WWE चैंपियनशिप अपने नाम कर ली।

इसके बाद अब सर्वाइवर सीरीज में ब्रॉक लैसनर और डेनियल ब्रायन रिंग में एक दूसरे के आमने-सामने होंगे। अगर आप रैसलिंग फैन हैं तो इस मुकाबले में आपको बड़ा मजा आने वाला है। यह देखना वाकई दिलचस्प होगा कि डेनियल ब्रायन इस मुकाबले में ब्रॉक लैसनर के खिलाफ किस तरह से नज़र आएंगे।

मुकाबले के संभावित नतीजे की बात करें तो एक फैन के नाते में हम यहां डेनियल ब्रायन को जीतते हुए देखना चाहते हैं लेकिन वर्तमान में चल रही स्थिति के मुताबिक यहां ब्रॉक लैसनर की जीत होने की उम्मीद है।

अनुमान: ब्रॉक लैसनर की जीत

#रोंडा राउज़ी (रॉ विमेंस चैंपियन) vs शार्लेट फ्लेयर

Will the Rowdy One dethrone the Queen?

सर्वाइवर सीरीज शुरू होने से पहले ही फैंस को बड़ा झटका लगा है। बैकी लिंच जो पिछले काफी समय से शानदार परफॉर्मेंस देती आ रही हैं वह चोट के कारण इस पीपीवी से बाहर हो गई हैं। बैकी लिंच सर्वाइवर सीरीज में रोंडा राउजी के खिलाफ चैंपियन बनाम चैंपियन मुकाबले में शामिल थीं।

बैकी लिंच के बाहर होने के बाद शार्लेट फ्लेयर को इस मुकाबले में शामिल किया गया है जिनके पास फिलहाल कोई भी WWE टाइटल नहीं है। ऐसे में इस मुकाबले के परिणाम काफी दिलचस्प होने वाला है।

WWE की दो टॉप सुपरस्टार्स के रूप रोंडा राउजी और शार्लेट फ्लेयर से फैंस को धमाकेदार मुकाबले की उम्मीद होगी। इस मुकाबले की नतीजा भले ही कुछ भी हो लेकिन यह मुकाबला फैंस का पैसा वसूल कराएगा।

अनुमान: इस मुकाबले में नाया जैक्स और टैमिना के दखल की संभावना के साथ शार्लेट की जीत होने की संभावना ज्यादा है।

#टीम रॉ (ब्रॉन स्ट्रोमैन, डॉल्फ जिगलर, ड्रू मैकइंटायर, फिन बैलर, बॉबी लैश्ले) vs टीम स्मैकडाउन (द मिज़, रे मिस्टीरियो, समोआ जो, शेन मैकमैहन, जैफ हार्डी)- मेंस 5 ऑन 5 ट्रेडिशनल एलिमिनेशन मैच

Can the blue brand survive what is coming?

टीम रॉ बनाम टीम स्मैकडाउन के बीच होने वाला 5 ऑन 5 ट्रेडिशनल एलिमिनेशन मैच सर्वाइवर सीरीज का मेन इवेंट हो सकता है। टीम रॉ में जहां ब्रॉन स्ट्रोमैन, डॉल्फ जिगलर, ड्रू मैकइंटायर, फिन बैलर, बॉबी लैश्ले नज़र आएंगे तो वहीं टीम स्मैकडाउन में द मिज़, रे मिस्टीरियो, समोआ जो, शेन मैकमैहन, जैफ हार्डी होंगे।

दोनों टीमों की तुलना करें तो दोनों ही टीमें लगभग बराबर हैं। टीम रॉ के पास जहां ब्रॉन स्ट्रोमैन और ड्रू मैकइंटायर हैं तो वहीं स्मैकडाउन में उनका मुकाबला करने के लिए द मिज और रे मिस्टीरियो हैं। हमारे ख्याल से WWE के पास यह अच्छा मौका है कि वह इस मुकाबले को शानदार तरीके से बुक कराए क्योंकि ये मुकाबला पीपीवी को अकेले पीपीवी को हिट करा सकता है।

अनुमान: टीम रॉ की जीत (आखिर में ड्रू मैकइंटायर बचेंगे)

लेखक: आबिद खान, अनुवादक: अंकित कुमार

Quick Links