WWE Survivor Series 2020: शो से पहले सभी मुकाबलों के नतीजों की भविष्यवाणी

WWE
WWE

WWE का अगला पीपीवी Survivor Series काफी ज्यादा रोचक रहने वाला है। WWE हर साल इस बड़े इवेंट का आयोजन करता है और इस बार भी पीपीवी खास रहने वाला है। WWE ने अपने इस पीपीवी के लिए एलिमिनेशन टैग टीम मैचों के अलावा चैंपियंस बनाम चैंपियंस मैच भी तय किये हैं। साथ ही द अंडरटेकर अंतिम बार Survivor Series में नजर आने वाले हैं।

इस दौरान उनका फेयरवेल देखने को मिलेगा। इन सारी चीज़ों से पता चलता है कि इवेंट में जरूर धमाकेदार चीज़ें देखने को मिलेगी। WWE के पिछले कुछ Survivor Series पीपीवी उतने यादगार नहीं रहे हैं लेकिन WWE इसे जरूर यादगार बनाना चाहेगा। Raw और SmackDown के इस युद्ध को देखना काफी ज्यादा रोचक रहने वाला है।

ये भी पढ़ें:- WWE Survivor Series में सबसे ज्यादा मैच लड़ने वाले 3 सुपरस्टार्स

हर किसी के मन में सवाल है कि आखिर इस पीपीवी में आयोजित होने वाले मुकाबलों में विजेता कौन हो सकते हैं। इसलिए हम बात करने वाले हैं Survivor Series 2020 में आयोजित होने वाले सभी मैचों के संभावित विजेताओं के बारे में।

- WWE Survivor Series मेंस एलिमिनेशन मैच: टीम Raw (एजे स्टाइल्स, शेमस, कीथ ली, ब्रॉन स्ट्रोमैन और रिडल) vs टीम SmackDown (जे उसो, केविन ओवेंस, सैथ रॉलिंस, किंग कॉर्बिन और ओटिस)

दोनों टीमें काफी ज्यादा मजबूत नजर आ रही हैं। इस बार का एलिमिनेशन टैग टीम मैच शानदार साबित हो सकता है। Raw की टीम में ताकतवर सुपरस्टार्स नजर आ रहे हैं वहीं टीम SmackDown भी कमजोर नजर नहीं आ रही हैं। मैच में इसके बावजूद अगर किसी एक टीम को चुना जाए तो Raw की टीम का पलड़ा थोड़ा भारी है। साथ ही उन्हें जीत मिल सकती हैं।

टीम SmackDown में भी कई बड़े नाम है लेकिन फिर भी देखकर साफ तौर पर लग रहा है कि रेड ब्रांड के लिए पीपीवी में खास चीज़ें प्लान की जाने वाली हैं

संभावित विजेता: टीम Raw

ये भी पढ़ें:- WWE Survivor Series के 3 सबसे खराब मेन इवेंट्स जिन्हें फैंस भूलना चाहेंगे

- WWE Survivor Series: यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन बॉबी लैश्ले vs इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन सैमी जेन

बॉबी लैश्ले और सैमी जेन के बीच चैंपियन vs चैंपियन मैच देखने को मिलने वाला है। दोनों सुपरस्टार्स के बीच पहले भी मैच देखने को मिल गए हैं लेकिन अब दोनों इस मुकाबले में बतौर चैंपियन आने वाले हैं। बॉबी लैश्ले को इस समय हरा पाना काफी मुश्किल है वहीं सैमी जेन भी हील के रूप में जबरदस्त काम करते हुए नजर आ रहे हैं। इसके चलते मैच देखने योग्य रहेगा। इसके बावजूद बॉबी का पलड़ा भारी नजर आ रहा है।

संभावित विजेता: बॉबी लैश्ले (Raw)

- WWE Survivor Series: Raw विमेंस चैंपियन असुका vs SmackDown विमेंस चैंपियन साशा बैंक्स

असुका ने Raw विमेंस चैंपियन के रूप में काफी अच्छा काम किया है और उन्होंने साशा बैंक्स को हराकर ही इस टाइटल पर कब्जा किया था। अब साशा बैंक्स भी चैंपियन है और दोनों पुरानी दुश्मन एक बार फिर आमने-सामने आने वाली हैं। अबतक दोनों के मुकाबलों में असुका ज्यादा ताकतवर नजर आयी है लेकिन इस समय साशा बैंक्स को जबरदस्त तरीके से पुश दिया जा रहा है। इसके चलते वो SmackDown ब्रांड के लिए जीत दर्ज कर सकती हैं और उनके चांस ज्यादा है।

संभावित विजेता: साशा बैंक्स (SmackDown)

- WWE Survivor Series: Raw टैग टीम चैंपियंस न्यू डे vs SmackDown टैग टीम चैंपियंस स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स

न्यू डे और स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स का ड्रीम टैग टीम मैच आखिर सर्वाइवर सीरीज पीपीवी में देखने को मिलने वाला है। दोनों ही टैग टीम अपने मजेदार गिमिक के लिए जानी जाती हैं। इसके साथ ही उनके मुकाबले भी बढ़िया होते हैं। इसके चलते बड़े टैग टीम मुकाबले को देखना जरूर ही रोचक रहने वाला है। इस मैच का विजेता चुनना काफी ज्यादा मुश्किल नजर आ रहा है। इसके बावजूद लग रहा है कि न्यू डे अपने अनुभव का उपयोग करके मुकाबले में जीत दर्ज कर लेगी।

संभावित विजेता: न्यू डे (Raw)

- WWE Survivor Series विमेंस एलिमिनेशन मैच: टीम Raw (शायना बैजलर, नाया जैक्स, लेसी इवांस, पेयटन रॉयस, लाना) vs टीम SmackDown (बियांका ब्लेयर, रूबी रायट, लिव मॉर्गन, बेली और नटालिया)

टीम Raw में शायना बैजलर और नाया जैक्स मुख्य रूप से टीम को मजबूत कर रहे हैं। इसके अलावा अन्य सुपरस्टार्स थोड़ी कमजोर नजर आ रही हैं। टीम SmackDown की मुख्य झलक बियांका ब्लेयर और बेली है। ब्लेयर ने पिछले साल टीम NXT को अकेले दम पर जीत दिलाई थी। ऐसे में इस साल भी वो बड़ा धमाका कर सकती हैं। देखा जाए तो इस मुकाबले में लग रहा है कि टीम SmackDown की जीत होगी।

संभावित विजेता: टीम SmackDown

- WWE Survivor Series: यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस vs WWE चैंपियन ड्रू मैकइंटायर

दोनों ही सुपरस्टार्स इस समय अपने-अपने ब्रांड के शीर्ष पर है और पिछले कुछ समय से दोनों काफी ज्यादा चर्चा का विषय रहे हैं। ड्रू मैकइंटायर ने इस साल बेबीफेस के रूप में जबरदस्त प्रदर्शन किया और इसके चलते उन्हें WWE चैंपियन बनाया गया। इसके साथ ही रोमन रेंस वापसी के बाद से ही रुक नहीं रहे हैं। ऐसे में दोनों चैंपियंस को आपस में भिड़ते हुए देखना रोचक रहेगा।

ड्रू मैकइंटायर और रोमन रेंस के बीच पहले भी सिंगल्स मैच देखने को मिल चुके हैं लेकिन अब वो दिग्गजों की सूची में आ गए हैं। साथ ही उन दोनों का कद अब बढ़ गया है। इसके चलते ये मैच खास रहेगा। यहां पर नतीजा निकलना काफी ज्यादा मुश्किल लग रहा है लेकिन फिर भी रोमन रेंस का पलड़ा थोड़ा भारी नजर आ रहा है। पहले रैंडी ऑर्टन और रोमन रेंस का मैच होने वाला था लेकिन बाद में ड्रू मैकइंटायर ने WWE टाइटल पर कब्जा कर लिया।

संभावित नतीजा: रोमन रेंस (SmackDown)

Quick Links