WWE सर्वाइवर सीरीज अब सिर्फ कुछ ही दिन दूर है और कंपनी ने इस बड़े पीपीवी के लिए पूरी तैयारी कर ली है। इस बड़े इवेंट में रॉ और स्मैकडाउन के अलावा NXT की टीम भी देखने को मिलने वाली है।हम सर्वाइवर सीरीज से जुड़ी कुछ बड़ी अफवाहों पर नजर डालने वाले हैं। # टाइटल चेंज को किया कैंसिलमैच में हुआ बदलावWWE ने सर्वाइवर सीरीज से पहले शिंस्के नाकामुरा से इंटरकॉन्टिनेंटल टाइटल लेने का प्लान बनाया था। डेव मैल्टजर ने बताया था कि WWE सर्वाइवर सीरीज के पहले डेनियल ब्रायन को चैंपियन बनाना चाहती है लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। ये भी पढ़ें: 5 चीज़ें जो Survivor Series 2019 के लिए WWE प्लान कर सकता हैइसके बाद रेसलिंग ऑब्ज़र्वर में कहा गया था कि WWE ने पहले ब्रायन को स्टाइल्स और स्ट्रॉन्ग के साथ डालने का प्लान बनाया था लेकिन बाद में उन्होंने ब्रायन को वायट के साथ बुक कर दिया।# कोई टाइटल चेंज नहीं होगाटाइटल चेंजसर्वाइवर सीरीज WWE बड़ा पीपीवी है और ऐसे में टाइटल चेंज न होना थोड़ी अजीब बात होगी। केजसाइड सीट्स ने बताया कि सर्वाइवर सीरीज में कोई टाइटल चेंज नहीं देखने को मिलेगा और यह भी साफ किया कि दोनों चैंपियंस टाइटल को रॉयल रंबल तक तो अपने पास ही रखने वाले हैं।# NXT सुपरस्टार्स को मिलेगा बोनसNXT सुपरस्टार्सNXT सुपरस्टार्स के लिए सर्वाइवर सीरीज में सबसे ज्यादा मुश्किल रहने वाली है। बहुत से सुपरस्टार्स जो वॉरगेम्स का हिस्सा हैं, वह सर्वाइवर सीरीज में भी मैच लड़ने वाले हैं। ऐसे में इन सुपरस्टार्स को एक बड़ा फायदा होना चाहिए। स्पोर्ट्सकीड़ा के टॉम ने बताया कि जो सुपरस्टार्स दोनों इवेंट्स का हिस्सा रहने वाले हैं, उन्हें बोनस पे पैकेट मिलने वाला है।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं