WWE Survivor Series: WarGames 2023 - 3 Superstars जिनके खिलाफ Randy Orton वापसी के बाद स्टोरीलाइन शुरू कर सकते हैं

..
WWE Survivor Series में की रैंडी ऑर्टन ने वापसी
WWE Survivor Series में की रैंडी ऑर्टन ने वापसी

Randy Orton: WWE यूनिवर्स इस साल हुए सर्वाइवर सीरीज वॉरगेम्स (Survivor Series WarGames 2023) प्रीमियम लाइव इवेंट को लंबे समय तक नहीं भूल पाएंगे। शो में पूर्व वर्ल्ड चैंपियन रैंडी ऑर्टन (Randy Orton) और सीएम पंक (CM Punk) की वापसी देखने मिली थी।

WarGames मैच में जब जजमेंट डे और ड्रू मैकइंटायर पूरी तरह से हावी दिख रहे थे, तब वाइपर ने रिंग में आकर अपने साथियों की मदद की, जिसके कारण बेबीफेस स्टार्स मैच के अंत में जीत दर्ज करने में सफल रहे थे। अब फैंस ऑर्टन के अगले मूव के बारे में जानना चाहते हैं। इस आर्टिकल में हम रैंडी ऑर्टन की 3 संभावित स्टोरीलाइंस के बारे में बात करेंगे जो Survivor Series 2023 के बाद शुरू हो सकती हैं।

#) मौजूदा आईसी चैंपियन Gunther vs Randy Orton स्टोरीलाइन WWE Survivor Series: WarGames 2023 के बाद शुरू हो सकती है

youtube-cover

WWE Survivor Series में गुंथर ने द मिज़ को हराकर अपनी चैंपियनशिप रिटेन की थी। यह पहला मौका नहीं है, जब उन्होंने किसी पूर्व वर्ल्ड चैंपियन को हराया हो। इसके पहले वो रे मिस्टीरियो, ड्रू मैकइंटायर, शेमस, ब्रॉन स्ट्रोमैन जैसे टॉप सुपरस्टार्स को हरा चुके हैं। अब कंपनी निश्चित ही उनके खिलाफ किसी बड़े स्टार को बुक करना चाहेगी।

रैंडी ऑर्टन को वापसी के बाद एक बड़ी स्टोरीलाइन की जरूरत हैं। निश्चित ही गुंथर vs रैंडी ऑर्टन दुश्मनी कंपनी की पहली पसंद बन सकती हैं। गुंथर को चैंपियन बने 500 दिन से भी ज्यादा हो चुके हैं। अगर गुंथर, रैंडी को हरा देते हैं, तब वो वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए चैलेंज करने के और भी करीब आ जाएंगे। यदि रैंडी, ऑस्ट्रियन स्टार को मात देते हैं, तो फैंस लंबे समय बाद रैंडी को आईसी चैंपियन के रूप में देख पाएंगे।

#) WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन सैथ रॉलिंस vs रैंडी ऑर्टन

youtube-cover

रैंडी ऑर्टन WWE इतिहास के महान रेसलर्स में से एक हैं। 2 दशक से भी ज्यादा बीत जाने के बावजूद आज भी वो कंपनी के टॉप स्टार्स में से एक हैं। रैंडी ऑर्टन अब तक 14 बार वर्ल्ड चैंपियन बन चुके हैं। इसका मतलब साफ है कि वो वर्ल्ड चैंपियनशिप के आसपास ही बने रहते हैं। डेढ़ साल के बाद कंपनी में वापस आने के बाद रैंडी फिर से वर्ल्ड चैंपियनशिप पर निशाना साध सकते हैं।

फिलहाल उनके पुराने दुश्मन रोमन रेंस प्रोग्रामिंग से दूर हैं, इसलिए वो मौजूदा वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन सैथ रॉलिंस को चैलेंज कर सकते हैं। रॉलिंस को वर्ल्ड चैंपियन बने हुए 100 दिन से ऊपर हो चुके हैं। अगर कंपनी रैंडी vs सैथ की स्टोरीलाइन को बुक करती है, तब दोनों मेगास्टार्स में से किसी एक का हील टर्न जल्द ही देखने मिल सकता है।

#) WWE दिग्गज रैंडी ऑर्टन vs जे उसो

youtube-cover

जे उसो और रैंडी ऑर्टन के बीच स्टोरीलाइन की संभावना सबसे ज्यादा मानी जा रही है। इसके पीछे का कारण खुद जे उसो हैं। पिछले साल उन्होंने अपने भाई जिमी उसो और रोमन रेंस के साथ मिलकर रैंडी ऑर्टन पर खतरनाक हमला कर दिया था, जिसके कारण वाइपर को डेढ़ साल तक WWE से दूर रहना पड़ा था।

रैंडी ऑर्टन अपने दुश्मनों को आसानी से माफ नहीं करते हैं। WarGames मैच के दौरान एक समय ऐसा लग रहा था कि रैंडी, पूर्व ब्लडलाइन मेंबर को RKO लगाने वाले हैं लेकिन ऐसा नहीं हुआ। इसके बावजूद उन्होंने यह साफ कर दिया कि अभी भी जे के हमले को वो भूले नहीं हैं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
App download animated image Get the free App now