WWE Survivor Series: WarGames 2023 मैचकार्ड, भारत में कब, कहां, कितने बजे और कैसे LIVE देखा जा सकता है?

WWE
WWE Survivor Series: WarGames को भारत में फैंस कैसे LIVE देख सकते हैं

WWE: WWE का साल 2023 में होने वाला आखिरी प्रीमियम लाइव इवेंट सर्वाइवर सीरीज वॉरगेम्स (Survivor Series WarGames) है और इसके शुरू होने में कुछ ही घंटे श्रेष रह गए हैं। फैंस भी इस प्रीमियम लाइव इवेंट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और इसकी प्रमुख वजह पूर्व चैंपियन रैंडी ऑर्टन (Randy Orton) की वापसी भी है।

रैंडी ऑर्टन करीब डेढ़ साल बाद कंपनी में वापसी कर रहे हैं। वो सीधे मेंस WarGames मैच का हिस्सा होने वाले हैं। उनके अलावा इस प्रीमियम लाइव इवेंट में फैंस बैकी लिंच, सैथ रॉलिंस, बेली, कोडी रोड्स, ओस्का, ड्रू मैकइंटायर, फिन बैलर, रिया रिप्ली, डेमियन प्रीस्ट, इयो स्काई, गुंथर, कायरी सेन, डॉमिनिक मिस्टीरियो, द मिज़, ज़ोई स्टार्क, शार्लेट फ्लेयर, जेडी मैकडॉना, जे उसो, शॉट्ज़ी, सैमी ज़ेन और बियांका ब्लेयर को एक्शन में देख पाएंगे।

इस आर्टिकल के जरिए हम आपको Survivor Series: WarGames से जुड़ी तमाम महत्वपूर्ण जानकारी देने वाले हैं।

WWE Survivor Series: WarGames का आयोजन कब और कहां होने वाला है?

Survivor Series: WarGames 25 नवंबर को लाइव आने वाला है। इसका आयोजन शिकागो के ऑल-स्टेट एरीना में होने वाला है।

Survivor Series: WarGams को भारत में WWE फैंस कब, कहां, कैसे LIVE देख सकते हैं?

भारतीय फैंस को बिल्कुल भी चिंता करने की जरूरत नहीं है, क्योंकि WWE के दूसरे इवेंट्स की तरह Survivor Series: WarGames भी भारत में लाइव आएगा। रविवार 26 नवंबर सुबह 6:30 बजे से भारत में फैंस Survivor Series: WarGames का लुत्फ उठा सकते हैं। इसका सीधा प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के अलग-अलग चैनल पर हिंदी, इंग्लिश और तमिल-तेलुगु में किया जाएगा।

इसके अलावा ऑनलाइन आप इस प्रीमियम लाइव इवेंट को सोनी लिव ऐप और जियो टीवी पर भी देख सकते हैं। Survivor Series: WarGames की लाइव कमेंट्री के साथ पल-पल के अपडेट्स को आप Sportskeeda Hindi पर फॉलो कर सकते हैं।

WWE ने Survivor Series: WarGames के लिए कौन-कौन से मैच बुक किए हैं?

आपको बता दें कि इस साल Survivor Series में कुल मिलाकर 5 मुकाबले होने वाले हैं। इसमें दो चैंपियनशिप मैच और दो वॉरगेम्स (WarGames) मैच शामिल हैं। इसके अलावा एक नॉन-टाइटल मैच भी होने वाला है। गुंथर अपनी आईसी चैंपियनशिप को द मिज़ के खिलाफ डिफेंड करेंगे और रिया रिप्ली विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप को ज़ोई स्टार्क के खिलाफ डिफेंड करते हुए दिखाई देने वाली हैं। सैंटोस इस्कोबार का सामना कार्लिटो के खिलाफ होने वाला है।

मेंस WarGames मैच में कोडी रोड्स, रैंडी ऑर्टन, सैथ रॉलिंस, जे उसो और सैमी ज़ेन का मुकाबला फिन बैलर, डेमियन प्रीस्ट, ड्रू मैकइंटायर, जेडी मैकडॉना और डॉमिनिक मिस्टीरियो के खिलाफ होने वाला है। विमेंस WarGames मैच की बात की जाए, तो बियांका ब्लेयर, बैकी लिंच, शार्लेट फ्लेयर और शॉट्ज़ी का सामना बेली, ओस्का, इयो स्काई और कायरी सेन के खिलाफ होने वाला है।

Quick Links

App download animated image Get the free App now