WWE का थंडरडोम से आखिरी स्मैकडाउन (SmackDown) शो इस हफ्ते प्रसारित हुआ। अगले हफ्ते से लाइव ऑडिएंस शो का हिस्सा होगी। कोरोनावायरस के कारण पिछले एक साल से सारे शो बिना फैंस के ही प्रसारित हुए। ये भी पढ़ें: 5 बातें जो आप WWE हॉल ऑफ फेमर और रुस्तम-ए-हिन्द Dara Singh जी के बारे में नहीं जानते होंगेरोमन रेंस ने शो की शुरुआत की, लेकिन जैसे ही वो रिंग में आए और उन्हें माइक दिया गया उसी समय फैंस ने रोमन सक्स कहना शुरू कर दिया। ये एक ऐसा पल है जिसको हाल फिलहाल में रेंस के लिए इस्तेमाल होते हुए नहीं देखा गया है। रेंस का हील किरदार फैंस के बीच खासा लोकप्रिय हुआ है।WWE ThunderDome में हुए SmackDown के आखिरी एपिसोड की यादगार तस्वीरों पर नजरHave a united @WWERomanReigns & @WWEUsos met their match in @EdgeRatedR, @reymysterio & @DomMysterio35? #SmackDown @HeymanHustle Full results 👉 https://t.co/rP0fZZutIu pic.twitter.com/lgsrGgJdw3— WWE (@WWE) July 10, 2021शो में जहाँ कुछ सेगमेंट बेहद अच्छे थे तो वहीं कुछ के दौरान काफी खराब अनुभव हुआ। इनमें सोन्या डेविल का कार्मेला को SmackDown विमेंस चैंपियनशिप के लिए मौका देना शामिल है। इस सेगमेंट को अगर किसी ने बेहतर करने का प्रयास किया तो वो थीं लिव मॉर्गन जो बेहद अच्छा काम कर रही हैं।ये भी पढ़ें: 5 दिग्गज WWE सुपरस्टार्स और उनका Indian Greeting Challenge में प्रदर्शन कैसा रहावैसे तो SmackDown के कई एपिसोड Thunderdome में हुए हैं लेकिन पहले और आखिरी शो का अपना ही एक प्रभाव होता है। इसको ध्यान में रखते हुए आइए एक नजर डालते हैं उन तस्वीरों पर जो थंडरडोम में हुए आखिरी SmackDown शो को और यादगार बना देती हैं और जिसके बारे में लोग हमेशा बात करेंगे।शिंस्के नाकामुरा को अपने मूव से परेशान करते हुए बैरन कॉर्बिनSmackDown में अपना डेब्यू मैच जीतने के बाद खुशी का इजहार करतीं शॉट्जी और नॉक्सविमेंस Money In The Bank लैडर मैच में अपनी जगह बना पाने पर खुशी के कारण भावुक होती हुईं लिव मॉर्गनसैथ रॉलिंस को अपने मूव से परेशानी में ड़ालते हुए सिजेरोरोमन रेंस और जिमी उसो पर बढ़त बना चुके ऐज अपनी भावनाओं को व्यक्त करते हुएचैलेंज किए जाने पर चैलेंजर के सामने खड़े ट्राइबल चीफ और यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंसऐज के द्वारा डीडीटी का शिकार बनते हुए रोमन रेंसजे उसो पर अपने प्रहार का प्रदर्शन करते ऐजजिमी उसो पर पिछले हफ्ते का प्रभाव दोबारा प्रदर्शित करते ऐजये भी पढ़ें: WWE ने SmackDown के ऐतिहासिक एपिसोड का किया ऐलान, एक साथ दो अलग जगह देखने को मिलेगा एक्शनकृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!