डब्लू डब्लू ई (WWE) के अगले पीपीवी टीएलसी को लेकर अब उल्टी गिनती शुरू हो गई है। ऐसे में फैंस की निगाह एक बार फिर से इस शो पर लग गई हैं। इस पीपीवी में रोमन रेंस का सामना किंग कॉर्बिन से होगा। जबकि द मिज नॉन टाइटल मैच में ब्रे वायट का सामना करेंगे। इसके अलावा बॉबी लैश्ली का सामना रुसेव से होगा। तो आइये जानते इस बार पीपीवी में कौन से 5 बड़े हील टर्न हो सकते हैं:
#5 ब्रे वायट और द मिज के मैच में द फीन्ड' के रूप में नजर आ सकती हैं लिव मॉर्गन:
रॉ में इस बात को बताया कि कंपनी एक बार फिर से लिव मॉर्गन का मेकओवर कर रही हैं। जिसके बाद वो रिंग में एक नये अवतार में नजर आएंगीं। जिसके बाद से इस बात के कयास लगाए जा रहे थे कि वो ब्रे वायट के नये किरदार 'द फीन्ड' के साथ जुड़ सकती हैं। इसी कड़ी में स्मैकडाउन शो में फैंस को एक नया हिंट देखने को मिला। दरअसल जब ब्रे वायट फायरफ्लाई फन हाउस में अपना सेंगमेंट कर रहे थे, तब फैंस को उसने में डॉल देखने को मिली। इस डॉल को देखकर अब इस बात पर जोर दिया जा रहा है कि लिव मॉर्गन आ सकती हैं।
ये भी पढ़ें: WWE में शामिल हुए जॉन मॉरिसन के बारे में 5 बातें जो आप नहीं जानते
ऐसे में WWE उन्हें ब्रे और द मिज के मैच के दौरान बुक कर सकतr हैं। जिसमे वो द फीन्ड' के रूप में मैच में नजर आ सकती हैं। उनके इस तरह से रिंग में आने से द मिज को हार का सामना भी करना पड़ सकता हैं।फिलहाल ये देखना ख़ास रहेगा कि WWE किस तरह से ब्रे वायट को उनके नए किरदार के साथ इस मैच में बुक करती हैं।
#4 द मिज और ब्रे के मैच में द फीन्ड के रूप में नजर आ सकते हैं डेनियल ब्रायन:
द फीन्ड ने जब से डेनियल ब्रायन लाइव टीवी पर लाइव टीवी पर हमला किया है वो नजर नहीं आए हैं। ऐसे में अब उनकी वापसी को लेकर भी फैंस काफी ज्यादा उत्सुक हैं। ब्रायन अपने करियर एक बार वायट फैमली का हिस्सा बन चुके हैं। ऐसे में वो भी मिज के खिलाफ 'द फीन्ड' के रूप में नजर आ सकते हैं।
ये भी पढ़ें: 5 ब्लॉकबस्टर ड्रीम मैच जो फैंस को साल 2020 में देखने को मिल सकते हैं
ब्रायन इससे पहले भी अपने किरदार में कई बार बदलाव कर चुके हैं। उनके हील टर्न को भी फैंस ने काफी ज्यादा पसंद किया था। ऐसे में अब वो द मिज के दौरान द फीन्ड के रूप में नजर आ सकते हैं। उनके मैच में आने से ब्रे वायट द मिज को मैच में हरा सकते हैं।
#3 द मिज के खिलाफ मैच में जॉन मॉरिसन वापसी कर सकते हैं
हाल में ही WWE ने जॉन मॉरिसन को साइन किया है। वो लगभग आठ साल बाद रिंग में वापसी कर रहें हैं। इस वजह से WWE उनकी वापसी को हरसाल में यादगार बनाना चाहते हैं। इसी कारण से वो द मिज और ब्रे वायट के मैच में वापसी कर सकते हैं। द मिज और जॉन मॉरिसन काफी अच्छे दोस्त हैं।
ये भी पढ़ें: 5 पूर्व सुपरस्टार्स जो शायद कभी WWE हॉल ऑफ फेम में शामिल नहीं होंगे
ऐसे में वो द मिज के खिलाफ हील टर्न ले सकते हैं। उनके इस हील टर्न से द मिज खुद को एक बेबीफेस के रूप में साबित कर पाएंगे। वहीं ब्रे वायट इस मैच में जीत हासिल कर पाएंगे। जॉन मॉरिसन खुद भी हील का किरदार काफी अच्छे से निभाते हैं। ऐसे में फैंस उनके एक बार फिर से हील के रूप में ही देखना चाहते हैं।
#2बैकी लिंच को टैग टीम टाइटल मैच में धोखा दे सकती हैं शार्लेट फ्लेयर
टीएलसी पीपीवी में शार्लेट फ्लेयर और बैकी लिंच का सामना विमेंस टैग टीम टाइटल के लिए काबुकी वारियर्स से होगा। इस मैच को लेकर फैंस काफी ज्यादा उत्सुक हैं। इस मैच में जहां शार्लेट फ्लेयर में के पास एक बार फिर से हील टर्न लेने का मौका होगा। जिसमे वो बैकी पर हमला कर सकती हैं। उनके इस हमले से काबुकी वारियर्स अपना टाइटल भी रिटेन कर लेगी।
ये भी पढ़ें: WWE न्यूज़: 8 साल बाद वापसी कर रहा दिग्गज सुपरस्टार 'द फीन्ड' के खिलाफ फिउड में शामिल होना चाहता है
जबकि शार्लेट फ्लेयर आगे चल कर बैकी लिंच को उनके टाइटल के चैलेंज भी कर सकती हैं। गौरतलब है कि शार्लेट फ्लेयर पिछले कुछ समय से अपनी बुकिंग को लेकर सवाल उठा चुकी हैं। ऐसे में WWE एक बार फिर से हील के रूप में पुश दे सकता है और वो रॉ विमेंस चैंपियन बैकी लिंच को हराकर एक बार फिर से रॉ विमेंस चैंपियन बन सकती हैं।
#1 बॉबी लैश्ले को मैच में धोखा दे सकती हैं लाना
टीएलसी में बॉबी लैश्ले का सामना रुसेव से होगा। फैंस उम्मीद कर रहें है कि शायद इस मैच के बाद इन दोनों स्टार्स के बीच ये फ्यूड खत्म हो जाएगा। मगर सोशल मीडिया पर इस फ्यूड को सबसे ज्यादा व्यूज मिल रहें हैं। इसी वजह से WWE इस फ्यूड को आगे ले जाना चाहेगा। इस मैच में लाना एक बार फिर से रुसेव के साथ आ सकती हैं। जिससे रुसेव को जीत मिल सकती हैं।
ये भी पढ़ें: 5 कारण क्यों डेनियल ब्रायन इस दशक के सबसे बड़े WWE सुपरस्टार हैं
इसके अलावा WWE इस फ्यूड को रॉयल रम्बल तक ले जा सकता है। जहां पर इन दोनों स्टार के मैच के साथ ये फ्यूड खत्म हो सकता है। फिलहाल लाना के रुसेव के साथ आने पर फैंस के लिए टीएलसी पीपीवी यादगार हो सकता है। ये देखना दिलचस्प रहेगा कि WWE इस फ्यूड को किस तरह से बुक करता है।