WWE TLC 2020 काफी शानदार पीपीवी साबित हुआ और इस पीपीवी ने उम्मीद के मुताबिक निराश नही किया। TLC 2020 के दौरान कई बेहतरीन मैच और कई चौंका देने वाले पल देखने को मिले जिसने साल 2020 के आखिरी पीपीवी को और भी यादगार बना दिया। इस पीपीवी में 5 चैंपियनशिप मैच देखने को मिले जिनमें से दो मैचों में WWE को नए चैंपियन मिले।
ये भी पढ़ें: TLC 2020: 5 कारण क्यों शार्लेट फ्लेयर इस पीपीवी में वापसी करते हुए नई विमेंस टैग टीम चैपियन बनी
इसके अलावा शो के मेन इवेंट में काफी खतरनाक मैच देखने को मिला जहां रैंडी ऑर्टन ने द फीन्ड को आग लगा दी। इस आर्टकिल में हम ऐसे 3 WWE सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जिन्होंने इस पीपीवी में निराश किया और 3 सुपरस्टार्स जो प्रभावित करने में कामयाब रहे।
1- TLC 2020 में केविन ओवेंस ने प्रभावित किया
TLC 2020 में केविन ओवेंस ने एक खतरनाक मैच में रोमन रेंस का सामना किया। हालांकि, केविन ओवेंस यह मैच जीतने में कामयाब नहीं हो पाए लेकिन मैच में अपनी बेहतरीन परफॉर्मेंस से उन्होंने सभी का दिल जीत लिया। ओवेंस ने इस मैच के दौरान अकेले ही रोमन रेंस और जे उसो का बहादुरी से सामना किया और वह कई बार मैच जीतने के करीब आ गए थे लेकिन जे उसो के बार-बार दखल की वजह से वह यह मैच जीतने में नाकाम रहे।
ये भी पढ़ें:- TLC 2020: 5 कारण क्यों ड्रू मैकइंटायर ने इस पीपीवी में अपना WWE चैंपियनशिप रिटेन किया
1- नाया जैक्स TLC 2020 में फ्लॉप साबित हुई
नाया जैक्स और शायना बैजलर ने TLC पीपीवी में असुका और शार्लेट के खिलाफ मैच में अपना विमेंस टैग टीम टाइटल डिफेंड किया। आपको बता दें, शार्लेट ने असुका के मिस्ट्री पार्टनर के रूप में इस मैच में वापसी की थी और उन्होंने इस मैच में ज्यादातर वक्त नाया जैक्स पर अपना दबदबा बनाए रखा। नाया जैक्स इस पूरे मैच में ज्यादातर समय संघर्ष करते हुए दिखाई दी और यह कहना गलत नहीं होगा कि वह इस मैच में सबसे कमजोर कम्पटीटर थी।
2- द फीन्ड ने TLC 2020 में प्रभावित किया
TLC 2020 के मेन इवेंट में द फीन्ड ने फायरफ्लाई इन्फर्नो मैच में रैंडी ऑर्टन का सामना किया। इस मैच में ज्यादातर वक्त फीन्ड ने अपना दबदबा बनाए रखा और जब उन्होंने ऑर्टन को जलाने की कोशिश की तो वह बचकर निकल गए। इसके बाद जब ये दोनों रिंगसाइड पर लड़ रहे थे तो ऑर्टन, द फीन्ड को आग में धक्का देकर रिंग में आ गए।
जल्द ही फीन्ड भी रिंग में आ गए लेकिन वहां पहले से तैयार ऑर्टन ने उन्हें RKO देने के बाद उनके शरीर पर गैसोलिन छिड़ककर आग लगा दी। इस मैच में हारने के बावजूद भी फीन्ड ने दर्शकों का ध्यान खींचा और यह देखना रोचक होगा कि आने वाले हफ्ते में RAW में उनकी किस तरह बुकिंग होने वाली है।
2- किंग कॉर्बिन WWE TLC 2020 में फ्लॉप साबित हुए
बैरन काॅर्बिन ने WWE TLC 2020 में 8 मैन टैग टीम मैच में हिस्सा लिया, हालांकि, यह मैच काफी रोचक था लेकिन कॉर्बिन इस मैच में प्रभावित करने में नाकाम रहे। आपको बता दें, मैच के दौरान दूसरे सुपरस्टार्स आसानी से कॉर्बिन पर दबदबा बना पा रहे थे और इस पूरे मैच के दौरान कॉर्बिन संघर्ष करते हुए दिखाई दिए। उम्मीद है कि आने वाले समय में क्रिएटिव टीम की नजर कॉर्बिन पर जाएगी और तब शायद कॉर्बिन को WWE में बेहतर बुकिंग मिले।
3- ड्रू मैकइंटायर ने TLC 2020 में प्रभावित किया
TLC 2020 में ड्रू मैकइंटायर ने ड्रीम मैच में एजे स्टाइल्स का सामना किया और यह कहना गलत नहीं होगा कि यह मैच शुरूआत से ही काफी एंटरटेनिंग था। इस मैच में मैकइंटायर और स्टाइल्स की केमिस्ट्री देखने लायक थी और मिज ने इस मैच में अपना कॉन्ट्रैक्ट कैश इन करके इस मैच को और भी यादगार बना दिया। मैच के आखिर में मैकइंटायर, स्टाइल्स और मिज को धाराशाई करने के बाद लैडर पर चढ़कर WWE चैंपियनशिप हासिल करने में कामयाब रहे।
3- द मिज ने WWE TLC 2020 में निराश किया
WWE चैंपियनशिप मैच के दौरान मिज की ओर से मॉरिसन के कॉन्ट्रैक्ट कैश इन कराने के बाद यह ट्रिपल थ्रेट मैच बन गया। इसके बाद मॉरिसन ने मिज की मदद करने के लिए स्टाइल्स के साथी ओमोस पर हमला करने की कोशिश की, हालांकि, ओमोस पर इसका कुछ भी प्रभाव नही पड़ा।
इसके बाद मैच को जीतकर मैकइंटायर के उनका टाइटल रिटेन करने की वजह से मिज का कॉन्ट्रैक्ट कैश इन करना व्यर्थ गया। यह देखना रोचक होगा कि मिज के उनका कॉन्ट्रैक्ट गंवाने के बाद मॉरिसन के साथ रिश्ते में क्या बदलाव आने वाला है।